मथुरा। आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को बरसाना एवं नंदगांव में आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध लठमार व लड्डूमार होली के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन के दृष्टिगत बरसाना स्थित पीडब्ल्यूडी सभागार में एक समन्वय गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में प्रशासन, पुलिस, नगर पंचायत, मंदिर कमेटी एवं जनप्रतिनिधियों के बीच व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि होली आयोजन के दौरान सीसीटीवी कैमरों व लाउडस्पीकर सिस्टम का मुख्य कंट्रोल रूम पीडब्ल्यूडी सभागार में स्थापित किया जाएगा, जिससे भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा निगरानी एवं आपात परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
समस्त श्रद्धालुओं को श्रीजी गेट से ही प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालु कटरा पार्क, सुदामा चौक, दादी बाबा मंदिर मार्ग से होते हुए सिंहपौर गेट के जरिए श्रीजी मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ प्राप्त करेंगे। दर्शन उपरांत श्रद्धालुओं की निकासी जयपुर मंदिर की ओर निर्धारित मार्ग से कराई जाएगी, ताकि भीड़ का दबाव एक दिशा में केंद्रित न हो।
भीड़ नियंत्रण के लिए पूरे मार्ग में बैरिकेडिंग कर छोटे-छोटे बॉक्स बनाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं का आवागमन बॉक्स फॉर्मेशन में नियंत्रित रूप से कराया जा सके। रंगीली चौक के आने-जाने वाले मार्गों पर आवागमन को अत्यंत प्रतिबंधित रखने का निर्णय लिया गया है।
यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए कुल 60 बड़ी पार्किंग विकसित की जाएंगी। श्रद्धालु अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़े कर पैदल मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। साथ ही जूता-चप्पल स्टैंड रोडवेज बस स्टैंड से पहले ही बनाए जाएंगे, जिससे दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को जूते-चप्पल लेने हेतु पुनः मंदिर क्षेत्र की ओर न आना पड़े।
संपूर्ण क्षेत्र को 7 जोन और 18 सेक्टर में विभाजित कर मजबूत पुलिस एवं प्रशासनिक प्रबंध किए जाएंगे। प्रत्येक जोन व सेक्टर में जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती रहेगी, ताकि किसी भी स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।
समन्वय गोष्ठी में डॉ. अमरेश कुमार (अपर जिलाधिकारी प्रशासन), सुरेश चंद्र रावत (अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण), प्राजक्ता त्रिपाठी (उप जिलाधिकारी), अनिल कुमार सिंह (क्षेत्राधिकार गोवर्धन) सहित नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि, ईओ नगर पंचायत, सभासद, मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और धार्मिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे।
चैनल हेड: राहुल शर्मा | गुजरात प्रवासी न्यूज़, मथुरा
www.gujaratpravasi.com

