मथुरा | 13 दिसंबर 2025 | गुजरात प्रवासी न्यूज़
जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 10 दिसंबर 2025 को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले में आगामी पोलियो अभियान की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देशित किया कि पोलियो अभियान के अंतर्गत पोलियो की खुराक पिलाने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की सभी टीमें घर-घर जाकर SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) से संबंधित जानकारी भी एकत्र करें।
इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष रूप से यह जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए गए कि—
-
क्या किसी घर में कोई पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित तो नहीं रह गया है।
-
सभी परिवारों की मैपिंग पूर्ण हुई है या नहीं।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राधा बल्लभ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बलदेव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की कोल्ड चेन व्यवस्था का निरीक्षण कर पोलियो अभियान की तैयारियों को परखा।
सीएमओ ने अपने समक्ष पोलियो पर्यवेक्षकों को पोलियो सामग्री का वितरण कराया तथा अभियान की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदेव को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि रविवार को जिले के सभी पोलियो बूथ पूर्ण रूप से क्रियाशील रहें और यह सुनिश्चित किया जाए कि अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में पोलियो अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के साथ-साथ SIR अभियान के माध्यम से मतदाता सूची को अद्यतन करने की दिशा में भी प्रभावी कार्य किया जा रहा है।
रिपोर्ट – राहुल शर्मा
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज़

