पंकज कुमार गुप्ता
फतेहपुर -यूपी के जिले के जहानाबाद एवं चांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए दो पक्षो के बीच विवादों के मामले में नमो नमो क्रांति फाउंडेशन की टीम की सक्रियता से आपसी सुलह-समझौते के तहत समझा बुझाकर निस्तारित कराया गया जिसकी क्षेत्र में काफी सराहना की गई और दोनों पक्ष कानूनी प्रक्रिया के होने वाली कार्यवाही से भी बच गए। पहला मामला चांदपुर थाना क्षेत्र के मकरंदपुर गांव की रहने वाली किस्मत पुत्री स्वर्गीय चुन्नू का था जिसमें महिला द्वारा जहानाबाद थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव निवासी अनिल पुत्र रामआसरे के विरुद्ध पुलिस में शिकायत की गई थी, इस मामले में सुलह समझौता के तहत दोनों पक्ष न्यायालय के निर्णय का इंतजार करेंगे और तब तक कोई भी विवाद नहीं करेंगे।
दूसरा मामला जहानाबाद थाना क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ला निवासी अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय रामआसरे गुप्ता का था, अशोक गुप्ता का आरोप था की लालूगंज मोहल्ले के रहने वाले गुड्डू पुत्र कमलाकांत अपने साथियों के साथ आकर उधारी के लेनदेन को लेकर मारपीट की गई है तथा इस घटना के दौरान एक मंगलसूत्र भी कहीं गायब हो गया है। इस मामले में दोनों पक्षों के द्वारा आधी आधी मंगलसूत्र की रकम अदा करने की बात कहते हुए आपसी समझौता किया गया है। फाउंडेशन की महिला जिलाध्यक्ष शशिकला ने बताया कि किस्मत एवं अशोक कुमार के द्वारा उनके संगठन को जानकारी दी गई थी कि उन लोगों का कुछ व्यक्तियों के द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसका संज्ञान लेते हुए मौके पर जाकर दोनों मामलों में आपसी समझौता कराते हुए मामलों को निस्तारित कराया गया, उन्होंने बताया कि इन दोनों प्रकरणों में पुलिस की सराहनीय महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मौके पर फाउंडेशन की बबली सिंह, प्रीती सिंह, ऊषा, सुलेखा, सोनी, प्रदीप गुप्ता व प्राची जौहरी मौजूद रही।
सह संपादक पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद


3 Comments
Nice post. I study something more challenging on different blogs everyday. It will at all times be stimulating to learn content material from other writers and apply a little one thing from their store. I’d prefer to make use of some with the content on my blog whether you don’t mind. Natually I’ll give you a link in your net blog. Thanks for sharing.
Alright, jljl99casino, sounds exciting. What are the honest thoughts on the game selection and, most importantly, payouts? Hit me with your best (and worst!) experiences, folks! jljl99casino
I just couldn’t depart your site before suggesting that I really loved the usual information a person provide to your visitors? Is going to be back steadily to check up on new posts.