दिनांक 13 जून 2024 से संचालित इस कैंप में हरिद्वार जिले के विभिन्न स्कूल और उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों के आये 565 एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं । दिन रात चलने वाले इस शिविर में सभी एनसीसी कैडेट्स को विशेष रूप से शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है व सभी कैडेट्स शिविर की प्रत्येक गतिविधि में बड़े उत्साह से प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण उपरांत यह कैडेट्स हल्द्वानी में आयोजित होने वाले इंटर ग्रुप कम्पटीशन में प्रतिभाग करेंगे ।
आज शिविर के द्वितीय दिन रुड़की ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सबल सिंह नेगी ने शिविर का निरीक्षण किया और इस अवसर पर सभी कैडेट्स का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि शिविर का उद्देश्य कैडेट्स में अनुशासन की भावना, मिलजुल कर कार्य करना और आत्मबल का इस प्रकार से विकास करना कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से देश की सेवा करने के लिए तत्पर हो सकें ।
इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा एनसीसी कैडेट्स के इस कैम्प के आयोजन हेतु विद्यालय परिसर उपलब्ध कराने पर विद्यालय के प्रबंधक चौ0 कुलवीर सिंह को धन्यवाद प्रेषित किया । इस आयोजन में डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह, सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैप्टन धर्म सिंह, कैप्टन रविंद्र कुमार, थर्ड ऑफिसर अरुण कुमार, थर्ड ऑफिसर शशिकांत शर्मा, थर्ड ऑफिसर नीता, केयरटेकर श्रीमती तृप्ति कपूर , ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय कुमार सामल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, नायाब सूबेदार मनबर सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, सूबेदार पंकज पाल, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग श्री रवि कपूर, धर्म सिंह, सन्दीप बुड़ाकोटी, शैलेन्द्र डबराल, सुभाष, राजवीर, सुनील, अश्वनी आदि द्वारा कैडेट्स की ट्रेनिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
1 Comment
Great read! Your perspective on this topic is refreshing. For additional information, I recommend visiting: DISCOVER MORE. What do others think?