झबरेड़ा, हरिद्वार : 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में चौ0 भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज, झबरेड़ा में दिनांक 13 जून 2024 से संचालित इंटर बटालियन प्रतिस्पर्धा कैम्प के आठवें दिन फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर सुंदर पाल, इंचार्ज, फायर स्टेशन, रुड़की एवं उनकी टीम द्वारा आपदा प्रबंधन पर व्याख्यान दिया गया । श्री सुंदर पाल सिंह ने बताया की एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन मे भी प्रशिक्षित होना चाहिए ताकि वे आवश्यकता पड़ने पर खुद की वह अपने समाज की रक्षा कर सके ।आपदा प्रबंधन की जानकारी प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिए क्योंकि आपदा कहीं भी एवं किसी भी समय आ सकती है, ऐसे में प्रशिक्षित व्यक्ति न केवल स्वयं की अपितु अपने आसपास के प्रभावित व्यक्तियों की भी जान की रक्षा कर सकता है । इसके अलावा आपदा प्रभावित जन समुदाय के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से कैडेट्स को अवगत कराया गया एवं कैडेट्स ने भी आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की । लीडिंग फायर मैन अतर सिंह द्वारा कैडेट्स को वृक्षो की महत्ता के बारे में बताया गया अव यह भी समझाया गया कि अगला विश्व युद्ध जल के लिए होगा इसलिए जल का मूल्य समझना हम सबके लिए कितना आवश्यक है । अंत में श्री सुंदर पाल सिंह एवं उनकी टीम द्वारा प्रेक्टिकल करा कर नमूना भी दिखाया गया ।इसके उपरांत कैंप कमांडेंट कर्नल रामकृष्णन रमेश, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन के समय कैडेट्स द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई । इस अवसर पर सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैप्टन धर्म सिंह, कैप्टन रविंद्र कुमार, थर्ड ऑफिसर अरुण कुमार, थर्ड ऑफिसर शशिकांत शर्मा, थर्ड ऑफिसर नीता देवी, केयरटेकर श्रीमती तृप्ति कपूर, वाहन चालक अब्दुल रहमान, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह, फायरमैन प्रमोद लाल, विपिन कुमार सैनी, शंकर कुमार, सुनील कुमार व नायक सन्दीप प्रजापति आदि उपस्थित रहे ।
2 Comments
What a fantastic read! The humor made it even better. For further details, check out: READ MORE. Any thoughts?
I always enjoy visiting your website for the high-quality content.