झबरेड़ा, हरिद्वार : 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में चौ0 भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज, झबरेड़ा में दिनांक 13 जून 2024 से संचालित इंटर बटालियन प्रतिस्पर्धा कैम्प के छठे दिन कैंप कमांडेंट कर्नल रामाकृष्णन रमेश एवंम डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह ने आज के मुख्य अतिथि एसपी देहात श्री स्वप्नन किशोर सिंह का स्वागत किया । मुख्य अतिथि ने एनसीसी कैडेट्स को साइबर क्राइम एवं नारकोटिक्स विषय पर व्याख्यान दिया जिसे कैडेटो ने बहुत ध्यान से सुना और अपने जीवन में नशा न करने की प्रतिज्ञा ली। मुख्य अतिथि ने कैडेट्स को एक नारा ‘बी स्मार्ट, डोंट स्टार्ट’ भी दिया व एनसीसी कैडेट्स को लघु फ़िल्म दिखाकर नशे की कुरीतियो के प्रति जागरूक भी किया । एसपी देहात महोदय द्वारा एक पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स को साइबर क्राइम एवं साइबर सिक्योरिटी व समाज मे प्रचिलित फ़्रॉड्स के बारे में भी जानकारी दी ।इंटर बटालियन प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स का इंटर ग्रुप फायरिंग का टेस्ट लिया गया, इस टेस्ट में सफल होने वाले कैडेट्स हल्द्वानी में आयोजन होली वाले कैंप में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा । गर्मी के प्रचंड प्रकोप को देखते हुए कैंप में समय-समय पर वाटर ड्रिल भी कराई गई ताकि कैडेट्स डिहाइड्रेशन से बच सके ।इस अवसर पर सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैप्टन धर्म सिंह, कैप्टन रविंद्र कुमार, थर्ड ऑफिसर अरुण कुमार, थर्ड ऑफिसर शशिकांत शर्मा, थर्ड ऑफिसर नीता देवी, केयरटेकर श्रीमती तृप्ति कपूर , ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय कुमार सामल, नायाब सूबेदार हरेंद्र सिंह, नायाब सूबेदार मनबर सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, सूबेदार पंकज पाल, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग श्री रवि कपूर, धर्म सिंह, सन्दीप बुड़ाकोटी, शैलेन्द्र डबराल, सुभाष, राजवीर, सुनील, अश्वनी आदि द्वारा कैडेट्स की ट्रेनिंग, चिकित्सा, खाने इत्यादि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ।
1 Comment
Wonderful analysis! Your insights are very enlightening. For those interested in further details, here’s a link: DISCOVER MORE. Keen to hear your views!