वंश , आरिश तथा रिहान का उत्कृष्ट प्रदर्शन
हरिद्वार। उत्तराखंड। देहरादून एनसीईआरटी रायपुर के प्रांगण राज्य स्तरीय अबेकस गणित प्रतियोगिता में हरिद्वार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय राठौर देवा हूण नारसन के वंश कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शाहिद वाला ग्राट की रिहान, लक्ष्मी तथा आरिश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का संचालन अबेकस गणित राज्य समन्वक डॉक्टर अवनीश उनियाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा निदेशक वंदना गबरियल ने प्रतिभागियों एवं विद्वान शिक्षक अरविंद कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश पैन्यूली तथा प्रबल सिंह पटवाल को सम्मानित किया।
सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदीगुजरात प्रवासी न्यूज हरिद्वार अहमदाबाद