सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी
रुड़की, नेहरू स्टेडियम मैदान पर आज 28 जून 2024 से 30 जून 2024 तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता उत्तराखंड टेनिस क्रिकेट फेडरेशन के सौजन्य से प्रारंभ हुई इसमें देश के प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, पांडिचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड, दिल्ली, कर्नाटक, त्रिपुरा, विदर्भ, गुजरात तथा त्रिपुरा के बालक बालिकाओं अपने-अपने ग्रुप में भाग लेकर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तराखंड एससी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार तथा पूर्व विधायक देशराज कढ़वाल ने संयुक्त रूप से मिलकर किया इस अवसर उत्तराखंड टेनिस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कमल चावला तथा अमजद उस्मानी ने उनका हृदय से आभार प्रकट कियावहीं मुख्य अतिथि ने उपस्थित प्रतिभागी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
प्रतियोगिता के दौरान नरेश कुमार, असलम वारसी, अरविंद दास गुप्ता, राजकुमार, उस्मान सिद्दीकी, रविकांत तथा संगीता ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।पहले दिन मैच में महाराष्ट्र ने त्रिपुरा को 6 विकेट से हराया वही एक रोमांचक मैच में पांडिचेरी ने दिल्ली की टीम को तीन रन से हराया एक अन्य मैच में उत्तराखंड ने तमिलनाडु को 6 विकेट से हराया। अंपायर मुर्शीद वारसी एवं मोहम्मद फैज अपनी निष्पक्ष अंपायरिंग से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
गुजरात प्रवासी न्यूज़ रुड़की
2 Comments
Your website is both elegant and packed with great content.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.