रुड़की, हरिद्वार (उत्तराखंड)।
84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वावधान में कनिष्ठ स्कंध के एनसीसी कैडेट्स के लिए ‘ए’ प्रमाण पत्र परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। मुख्य परीक्षा केंद्र आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर–1, रुड़की रहा, जबकि तुगलपुर, गुरुकुल नारसन एवं भगवानपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
इस परीक्षा में कुल 661 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। परीक्षा का आयोजन कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल अमन कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ।
परीक्षा के दौरान कैडेट्स की ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, फील्ड क्राफ्ट, वेपन क्राफ्ट तथा मैप रीडिंग के माध्यम से शारीरिक दक्षता का परीक्षण किया गया। इसके उपरांत लिखित परीक्षा आयोजित कर कैडेट्स की मानसिक क्षमता और विषयगत ज्ञान का मूल्यांकन किया गया।


रुड़की परीक्षा केंद्र पर सर्वाधिक 275 कैडेट्स ने भाग लिया। यहाँ परीक्षा का सफल संचालन परीक्षा प्रभारी फर्स्ट ऑफिसर नीरज नौटियाल एवं कनिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी आनंद स्वरूप आर्य, सरस्वती विद्या मंदिर, रुड़की के निर्देशन में किया गया।
परीक्षा आयोजन में सेकंड ऑफिसर कमल मिश्रा, सुनीता नौटियाल, रेणु देवी, पंकज बेंजवाल, अरुण कुमार, केयरटेकर नीलिमा छेत्री, सचिन कौशिक, सूबेदार सुनील कुमार, बीएचएम केशवानंद, हवलदार पूरन सिंह सहित अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
इसके अतिरिक्त बटालियन के प्रशिक्षण प्रभारी श्री रवि कपूर, डीईओ (हवलदार) धर्म सिंह, डीईओ संदीप बुड़ाकोटी तथा वाहन चालक अनुज गिरी द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर समन्वय एवं व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
परीक्षा का उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्रसेवा की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।
सह संपादक: डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज़ | हरिद्वार, उत्तराखंड


2 Comments
Khám phá QQ88 – nền tảng cá cược online chuyên nghiệp, cập nhật game thường xuyên và tối ưu trải nghiệm người dùng.
see it here https://kyros.lat