सुरीर क्षेत्र से इस समय की बड़ी खबर
शादी–विवाह के सीजन को ध्यान में रखते हुए सुरीर पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। थाना सुरीर पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
पुलिस टीम वाहन और चालकों की फोटो लेकर उन्हें डिजिटल डाटाबेस में अपलोड कर रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
इसी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए प्रमुख मार्गों पर अत्याधुनिक NVR कैमरे लगाए गए हैं, जो रात के अंधेरे में भी गुजरने वाले वाहनों के नंबर साफ़-साफ़ ट्रेस कर लेते हैं। पुलिस का कहना है कि इस टेक्नोलॉजी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और निगरानी क्षमता दोनों में बड़ी मजबूती आएगी।
थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के अनुसार—
“शादी-विवाह के दौरान बढ़ती आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था पूरी तरह बनी रहे।”
पुलिस ने क्षेत्रवासियों से सहयोग बनाए रखने की अपील भी की है।
सुरीर से रिपोर्ट — मुकेश सोनी,
गुजरात प्रवासी न्यूज़।

