थाना राया पुलिस ने अवैध देसी शराब के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए एक अहम सफलता अपने नाम की है।
बुधवार 13 नवंबर 2025 को रात लगभग 9 बजकर 40 मिनट पर पुलिस टीम नियमित चेकिंग अभियान के दौरान राया क्षेत्र में मौजूद थी। इसी बीच पुलिस को देसी शराब की दुकान के बगल स्थित एक टूटे पड़े कमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 40 पाऊच फ्रूटी नगिना मार्का अवैध देसी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कौशलेन्द्र कुमार, उम्र 24 वर्ष, पुत्र सुखवीर सिंह, निवासी ग्राम रूद्यपुर, थाना कोतवाली नगर, जिला एटा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर थाना राया में मु0अ0सं0 424/2025, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रवि भूषण शर्मा, उपनिरीक्षक रविंद्र बाबू, और हेड कांस्टेबल 243 अनुरुद्ध कुमार की अहम भूमिका रही।
पुलिस के अनुसार अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, तथा ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
मथुरा से…
रिपोर्ट: राहुल शर्मा
गुजरात प्रवासी न्यूज़


2 Comments
tanzania adventure travel I was amazed by how organized everything was — from airport pickup to the final day. TravelShop Booking really knows how to make travel effortless and enjoyable. Highly recommended! https://emittistanbul.com/tr/exhibitor-188395-2025.info
квартира на сутки Минск https://larva888.com/kvartiry-na-sutki-u-metro-uruche-v-minske-arenda/