रुड़की। हरिद्वार। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट, रुड़की के प्रांगण में तीन दिवसीय पीएम श्री विद्यालय कार्यशाला प्रारंभ हुई। यह कार्यशाला 22 मई से प्रारंभ होकर 24 मई 2024 को समाप्त होगी। इस करशाला का उद्घाटन मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार एवं प्रभारी प्राचार्य कमलेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि पीएम श्री विद्यालय योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के प्रारंभ होने से शिक्षा की जगत में अभूतपूर्व परिवर्तन आएगा।
पहले दिन कार्यशाला के प्रारंभ होने पर पीएम श्री योजना क्या है इसके बारे में जानकारी दी गई यह जानकारी बीओभगवानपुर अभिषेक शुक्ला, बीओलक्सर विनोद कुमार, बी ओ रुड़की आकांक्षा राठौर द्वारा पूरे मनोयोग से उपस्थित प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों को दी गई। इसके अतिरिक्त प्रोग्राम ट्रेनर प्रवक्ता राजीव आर्य जी ने इस कार्यशाला में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस कार्यशाला में पीएम श्री प्रधानाचार्य भीकम सिंह, सुबोध मलिक, चंद्रपाल सिंह, बृजपाल सिंह, नीरज कुमार सक्सेना, पूजा शर्मा, पूजा राणा, एम डबराल, परमेश्वर प्रसाद संतवाल, डॉ संतोष कुमार, शालू तोमर, ललन कुमार यादव, विजय सती , रविंदर पाल सिंह, विजेंद्र कुमार, सपना रानी, स्मिता जुयाल, राजेंद्र चौधरी आदि उपस्थित होकर लाभ उठाया।
Great write-up! The points discussed are highly relevant. For those wanting to explore more, this link is helpful: FIND OUT MORE. What are your thoughts?
1 Comment
Great write-up! The points discussed are highly relevant. For those wanting to explore more, this link is helpful: FIND OUT MORE. What are your thoughts?