उत्तर प्रदेश आगरा बाह ब्रेकिंग न्यूज़:
आगरा के तहसील बाह पर महाबीर नगर बिजौली रोड में लगातार भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त ब्यस्त घरो के अन्दर भरा पानी निकलने के लिये कोई रास्ता नहीं।
बाह में भारी बारिश के कारण लोगो के घरो में पानी भर गया है उपर से जलमंजली के कारण रास्ते बन्द हो गये हैं लोग परेशान है बच्चों को स्कूल जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड रहा है बिजौली रोड पर पानी निकलने के लिये कोई जगह नहीं है
साथ ही साशन प्रशासन की भी लापरवाही के कारण चूना चक्की महाबीर नगर में पूरी बाह की मेन रोड से इधर तहसील व अशोक नगर का पानी यहाँ आकर इकट्ठा हो जाता है
इस पूरे बारिश के क्रत्य मही कार्य सेली के लिए जहाँ तक है वहाँ तक ग्राम पंचायत प्रधान व इन्ही के अप सहयोगी भी जुम्मेवार है बारिश से पहले की गई इनकी अनदेखी की जाती है उस का खामियाजा जनता को सहना पडता हैहमारी साशन व साशनदारो से यही अपील है कि वो अगली बारिश तक हर जगह देख भाल कर यथा उचित कार्यवाही कर इस जल भराव का उचित प्रबन्ध करे ताकि महाबीर नगर बिजौली रोड पे जलभराव न हो।ग्राम पंचायत रजौरा के मजरा ग्राम गुर्जा शिवलाल में योगेश पण्डित जी का मकान गिरगया है साथ ही तालाब भरने से गांव में जलभराव के कारण लोगों को होरही है असुविधा, उधर चडीगढ शाला की पुलिया टूटने से लोगो का रास्ता बाधित हो रहा हैसाशनाधिकारियो को चाहिए जमीन पर उतर कर महाबरिश के प्रकोप का आकलन करके गरीब किसानों को बत्ती सहायता प्रदान कराये।।।
गुजरात प्रवासी न्यूज़ राजेश सिंह परिहार
सह संपादक
आगरा,उत्तर प्रदेश
बने रहिये सच के साथ हम दिखाते है सच केवल सच। सम्पर्क.9761943872
1 Comment
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.