हरिद्वार।
आज विद्या विकासिनी पीजी कॉलेज, गुरुकुल नरसन (हरिद्वार) में राजकीय हॉस्पिटल रुड़की के ब्लड बैंक के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्रवासियों एवं कॉलेज की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मानव सेवा का परिचय दिया।
शिविर के दौरान राजकीय चिकित्सालय रुड़की से आए चिकित्सकों डॉ. भानुप्रताप, पवन कश्यप एवं रजनी आर्य ने सभी रक्तदाताओं की विधिवत काउंसलिंग की तथा उन्हें रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज संस्थापक सतीश सालार द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है। एक यूनिट रक्त से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। दुर्घटनाओं, प्रसव के मामलों, बड़ी सर्जरी और कैंसर जैसे गंभीर रोगों में रक्त की अत्यधिक आवश्यकता होती है। इसलिए समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए, ताकि किसी भी जरूरतमंद को रक्त के अभाव में परेशानी न झेलनी पड़े।”
इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 30 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे जरूरतमंद मरीजों के उपचार में उपयोग किया जाएगा।
शिविर के अवसर पर डॉ. दीपक सालार, आलोक द्विवेदी, चंद्रपाल, बिपाशा, आरजू, योगेश त्यागी, अश्वनी शर्मा, गौरव, धर्मेंद्र, अनुज, सुधीर, विपिन गुप्ता, अफजल, हिमांशु राणा, विनीत कुमार, संदीप, विश्वास सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता एवं सेवा भावना को बल मिला।
सह संपादक : डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
Gujarat Pravasi News


2 Comments
Lodibetcom is alright. The website is a little basic, but it gets the job done. I’ve had a few decent wins playing their live casino games. Just don’t expect anything too fancy. See for yourself: lodibetcom
Fancy a bonus from Fun88, do ya? Keep an eye on their ‘khuyến mãi’—that’s promo in Vietnamese. They’re always chucking out deals. Worth checking before you play! Find the deals here: fun88 khuyến mãi