सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी
“विश्व पर्यावरण दिवस” के उपलक्ष्य में आज दिनांक 02 जून 2024 को केएल डीएवी (पीजी) कॉलेज, रुड़की में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश के निर्देशन में
पौधारोपण के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह द्वारा महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उन्होंने पर्यावरण के इस बदलते परिवेश को गंभीरता से लेते हुए सभी एनसीसी कैडेटस को संबोधित किया तथा पौधारोपण के अनेकानेक लाभ बताएं । उन्होंने बताया आज समस्त विश्व को पौधरोपण की अत्यधिक आवश्यकता है और लगभग 05 करोड़ पौधे की जरूरत है । पौधारोपण के इस कार्यक्रम का संयोजन लेफ्टिनेंट (डॉ) नवीन कुमार, सहायक एनसीसी अधिकारी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर एमपी सिंह ने पर्यावरण में हो रहे आश्चर्य चकित परिवर्तन के लिए पौधारोपण के महत्व को बताते हुए सभी कैडेट्स को संबोधित किया तथा सभी कैडेट से अपील की की सभी को पर्यावरण संरक्षण हेतु आगे आना चाहिए । वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम श्री रवि कपूर, प्रशिक्षण अधीक्षक 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की के सहयोग एवं सानिध्य में संपन्न हुआ, इन्होंने सभी कैडेट्स को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में पर्यावरण को होने वाले नुकसान के गंभीर परिणामों से अवगत कराया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कैप्टन सुशील आर्य, सहायक एनसीसी अधिकारी, चौधरी भारत सिंह इंटर कॉलेज, झबरेड़ा ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण में प्रतिभाग किया । वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय तथा शहर के अन्यत्र महाविद्यालयों के कैडेट्स ने अधिक से अधिक पौधारोपण का संकल्प लिया । इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स में निखिल राणा, आदित्य राणा, शिवन, अमित, योगेंद्र, सलोनी, मुस्कान, साक्षी, किरण, नवीन, सलोनी, खुशी, यशी, रिया, निखिल कुमार, यमन, रुद्र प्रताप सिंह, श्रद्धा, राव सदफ, सुमन जोशी, रिया धीमान, चेतना, अंशिका, आदित्य कुमार, अक्षय, अमन, हर्षित, रजत, साहिल, वैभव, गौरी, मानसी, रितु इत्यादि ने प्रतिभाग किया ।

2 Comments
Very engaging and funny! For more information, visit: EXPLORE FURTHER. Let’s chat!
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.