सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में चमन लाल महाविद्यालय, लंढौरा ने 84 बटालियन उत्तराखंड वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश के दिशानिर्देशों के क्रम में एनसीसी कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सालिया । पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में दो कार्यक्रमों (पौधा रोपण और व्याख्यान) का आयोजन किया गया ।चमन लाल महाविद्यालय के परिसर में एवं परिसर के बाहर दोनों जगह वृक्षों के संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया । कार्यक्रम का संयोजन (ले0) डाॅ0 अपर्णा शर्मा द्वारा किया गया।विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में चमन लाल महाविद्यालय, लंढौरा के एनसीसी कैडेट्स ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पुनीत सागर अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय की जन्तुविज्ञान विभाग की सहायक आचार्या डॉ0 विधि त्यागी द्वारा ‘लेक्चर ऑन इंपॉर्टेंस ऑफ़ सर्कुलर इकोनामी एंड ग्रोइंग नीड्स ऑफ़ ग्रीन हाइड्रोजन’ के विषय पर व्याख्यान किया और एनसीसी कैडेट्स का मार्गदर्शन किया कि पौधा हमें ऑक्सीजन, पानी की रीसाइकलिंग, वायु’प्रदूषण पर नियंत्रण, तापमान को कम करने, जमीन के कटाव को रोकने आदि में कई लाभ देता है व हम सबका कर्त्तव्य है कि प्रकृति इस वरदान को बनाए रखने में अपना अधिक से अधिक योगदान दें । इस दौरान सभी एनसीसी के कैडेट्स ने पौधे लगाने का संकल्प लिया । आज आयोजित किये गए वृक्षारोपण व व्याख्यान कार्यक्रम को आयोजित कराने में श्री रवि कपूर, प्रशिक्षण अधीक्षक का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर कैडेट नीशु गिरी, रोहित कुमार, हुसैन अख्तर, नीशू सूर्यवंश, आशीष, आसिफ, हिमांशु, विजय सिंह, निशांत उपाध्याय, सुधांशु रंजन, रोहित, रिंकी, ऋषभ, अर्पित, अमन आदि उपस्थित रहे।
2 Comments
This was both informative and hilarious! For further reading, check out: LEARN MORE. What do others think?
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.