झबरेड़ा, हरिद्वार (उत्तराखंड) — जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रोड, हरिद्वार में आयोजित जनपद स्तरीय परिवेश अध्ययन क्विज प्रतियोगिता 2025 में राजकीय प्राथमिक आदर्श विद्यालय राठौर देवा हूण, विकास क्षेत्र नारसन के कक्षा 5 के छात्र कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्तिक की इस उपलब्धि से पूरे ग्राम में हर्षोल्लास का माहौल है। ग्रामीणों ने विद्यालय के विद्वान शिक्षक श्री अरविंद कुमार सहित समस्त शिक्षकों और कार्तिक के माता-पिता को हार्दिक बधाई दी। सभी ने कार्तिक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसके निरंतर परिश्रम और अनुशासन की सराहना की।
रिपोर्ट: डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज़

