नारसन। हरिद्वार। नारसन ब्लॉक मुख्यालय कुरड़ी में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग नारसन हरिद्वार के संरक्षण में खुशहाल बालिका भविष्य देश की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में स्लोगन, मेहंदी तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नारसन ब्लॉक के दूर दराज गांवों के प्रतिभाशाली बालिकाओं ने प्रतिभा किया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र चौधरी ने किया इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बदलते भारत की मुख कड़ीमहिला सशक्तिकरण है महिला सशक्तिकरण की समृद्धि के बिना विकसित भारत की कल्पना करना एक बेमानी साबित होगी। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।
प्रतियोगिता में मेहंदी स्पर्धा में अंजुम ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान आंचल तथा तीसरा स्थान अक्षिता ने प्राप्त किया।स्लोगनप्रतियोगिता में प्रथम स्थान सानिया ने दूसरा स्थान खुशी ने तथा तीसरा स्थान वीजा ने प्राप्त किया।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आफरीन, असीम गोयल तथा तीसरा स्थान आसिफा ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में अर्चना शर्मा सुपरवाइजर, मेनका रानी, सुदेश देवी, संतोष बाला, रीता सुमन त्यागी, संतोष देवी, रेखा टैगोर, शकुंतला, बिना जायसवाल तथा सीडीपीओ मंगलौर अनुज कुमार पाली में उपस्थित होकर प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी गुजरात प्रवासी न्यूज़ उत्तराखंड
3 Comments
Website Scam Penipu Indonesia, KONTOL SEXS SITUS SEXS
Website Scam Penipu Indonesia, KONTOL SEXS SITUS SEXS
Website Scam Penipu Indonesia, KONTOL SEXS SITUS SEXS