बालक वर्ग 600 मीटर में वंश प्रथम स्थान पर रहे लंबी कूद में नरोत्तम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बालिका वर्ग 60मीटर में अवनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 600 मीटर में रीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी बालिका में दौलतपुर ने काशीपुर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे,क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मुकेश भट्ट तथा निर्देशक बृजमोहन द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया वहीं उन्हें प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित कियातथा विजेता खिलाड़ियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र वितरित किए।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अंजेश कुमार, अमीर आलम, अजय पुंडीर राहुल, समीर तथा सुमित ने भूमिका निभाई।लेखा समिति में नजीर हुसैन, राजेंद्र कुमार, मधु रावत, रेनू शुक्ला तथा पूनम अरोड़ा ने सहयोग दिया।

2 Comments
Great read with a touch of humor! For further details, check out: READ MORE. What are your thoughts?
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!