अंडर 14 बालक वर्ग में 45 किलोग्राम में नितिन ने प्रथम स्थान तथा अनिकेत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 50 किलोग्राम वर्ग में मनीष कुमार ने प्रथम स्थान तथा हर्षवर्धन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया अंडर 55 किलोग्राम में सुमित सिंह रावत ने प्रथम तथा रुद्रांश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया अंडर 17 बालक वर्ग में 60 किलोग्राम में आदर्श नेगी प्रथम तथा सचिन शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 66 किलोग्राम वर्ग में सागर पृष्ठ प्रथम एवं अंकुर सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं अंडर-19 बालक वर्ग में 66 किलोग्राम में मोंटी प्रथम तथा आयरन सिंह द्वितीय स्थान पर रहे 81 किलोग्राम वर्ग में मेघ रावत प्रथम तथा अरुण सिंह द्वितीय स्थान पर रहे 90 किलोग्राम वर्ग में अर्पित त्रिवेदी प्रथम एवं लक्ष्य ठाकुर द्वितीय स्थान पर रहे।
अंडर 17 बालिका वर्ग में 48 किलोग्राम वर्ग में तनु प्रथम तथा इशा रावत की स्थान पर रहीम 50 किलोग्राम वर्ग में बालक वर्ग में मनीष कुमार प्रथम तथा हर्षवर्धन द्वितीय स्थान पर रही अंडर-19 बालिका वर्ग में 78 किलोग्राम में कुमारी नेहा प्रथम स्थान पर एवं 78 किलोग्राम से अधिक भर में अनुष्का ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डीएसओ शावली ग्रुग थी उन्होंने अपने उद्बोधन में प्रतिभावान खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा की खेल से खिलाड़ियों में संघर्ष करने की प्रवृत्ति उत्पन्न होती है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे, जिला युवा कल्याण व्यायाम प्रशिक्षक मुकेश भट्ट, डीएसओ प्रदीप कुमार, दार्शनिक अधिकारी चंद्र पुंडीर, रियल प्रशिक्षक समीर, लूडो कोच सुमित कुमार तथा देवेंद्र आदि खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता में सहयोग दिया।
Doctot Alok Duwedi
2 Comments
This was such an interesting read! I chuckled a few times. For more laughs and insights, visit: DISCOVER HERE. Anyone else have thoughts on this?
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://accounts.binance.com/en-IN/register?ref=UM6SMJM3