कानपुर नगर
संवाददाता : किशोर मोहन गुप्ता (मो. 6387202969)
काकादेव थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सोमवार को नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाते हुएशहर के कई इलाकों में दबिश दी। हालांकि इस दौरान पुलिस को न तो कोई माल बरामद हुआ और न ही मौके पर कोई व्यक्ति पकड़ा जा सका।


पुलिस टीम ने जिन स्थानों पर दबिश दी उनमें शास्त्री नगर निवासी सुशील बच्चा, अंबेडकर नगर सर्वोदय नगर निवासी जितेंद्र सिंह, डबल पुलिया पांडू नगर निवासी सावरेन सिंह, नवीन नगर पांडू नगर क्षेत्र में सक्रिय अनु और डब्बू, तथा गीता नगर क्रॉसिंग के पास रहने वाले आलोक सैनी उर्फ कपाली के ठिकाने प्रमुख रहे।
दबिश अभियान में काकादेव थाना प्रभारी के साथ शास्त्री नगर चौकी प्रभारी, सर्वोदय नगर चौकी प्रभारी और पांडू नगर चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल के अन्य सदस्य भी शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
GUJARAT PRAVASI www.gujaratpravasi.news


1 Comment
Very interesting topic, appreciate it for posting. “He who seizes the right moment is the right man.” by Johann Wolfgang von Goethe.