निवाड़ी, मध्य प्रदेश से बड़ी ख़बर
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ और पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में 17 सितंबर को जिलेभर में अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ चैकिंग व चालानी कार्यवाही की गई।
झांसी–मऊरानीपुर रोड और निवाड़ी तिगैला पर करीब 40 परिवहन वाहन, जिनमें बसें, स्कूल बसें और ट्रक शामिल थे, की जांच की गई।
इस कार्रवाई के दौरान कुल 19,000 रुपये समझौता शुल्क वसूला गया, वहीं जप्त वाहनों से 1,33,500 रुपये शासकीय राजस्व प्राप्त किया गया।
चालानी कार्यवाही में जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेन्द्र सोनी, निवाड़ी परिवहन चेकपॉइंट प्रभारी श्री राजेश तौमर और कार्यालयीन स्टाफ मौजूद रहा।
📍 रिपोर्ट : पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन (उरई), उत्तर प्रदेश
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद