📍 नारसन, हरिद्वार (उत्तराखंड)
नारसन, 29 सितम्बर 2025 –
विद्या विकासिनी इंटर कॉलेज, नारसन के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय माध्यमिक विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं खंड शिक्षा अधिकारी मिराज अहमद ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “खेलकूद धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक सद्भाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
इस अवसर पर साने करीम सिद्दीकी और भरतवीर मलिक ने मंच साझा किया। विद्यालय प्रबंधक सतीश सालार एवं प्रधानाचार्य दीपक सालार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच अंडर-14 वर्ग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकोला कला और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिब्बरहेड़ी के बीच खेला गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में मनीषा, प्रियांशी, सानिया, शिवांगी, खुशी, प्रिंस, रुद्र चौधरी और हेमंत ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
ब्लॉक खेल समन्वयक पवन राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी आगामी जिला स्तरीय माध्यमिक खो-खो प्रतियोगिता में नारसन ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो राजा महेंद्र प्रताप प्रेम इंटर कॉलेज में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता के दौरान संजीव राणा, अरुण खरे, राजीव चौधरी, सौरभ कुमार, अलीशा चौधरी, प्रीति सैनी, सोनिया सैनी, मनीष काकरान, कुशलजीत, अनुज कुमार, प्रभात कुमार और आलोक द्विवेदी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
📡 संवाददाता – डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
📰 गुजरात प्रवासी न्यूज, हरिद्वार–अहमदाबाद