जिसके आज आयोजित मैचों के परिणाम निम्नवत् रहे:-
अण्डर 14 बालक वर्ग में आयोजित ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भार वर्ग 33 से 37 कि0ग्रा0 में त्रिजल मिश्रा प्रथम, रमन सैनी द्वितीय, वीर कश्यप तृतीय स्थान पर रहे। भार वर्ग 37 से 41 कि0ग्रा0 में वंश प्रथम एवं रूप किशोर द्वितीय स्थान पर रहे। भार वर्ग 41 से 45 कि0ग्रा0 में रिहान प्रथम, उत्कर्ष द्वितीय एवं उज्जवल तृतीय स्थान पर रहे। भार वर्ग 57 से 61 कि0ग्रा0 में आयुष सैनी प्रथम एवं अरनव प्रताप सिंह द्वितीय स्थान पर रहे।
अण्डर-14 बालिका वर्ग में भार वर्ग 29 से 33 कि0ग्रा0 में अलकिया प्रथम, तनु द्वितीय स्थान पर रहीं। भार वर्ग 33 से 37 कि0ग्रा0 में जिज्ञासा प्रथम, अंशिका द्वितीय, इन्शा तृतीय स्थान पर रहें। भार वर्ग 37 से 41 कि0ग्रा0 में रितिका पाल प्रथम, दृष्टि द्वितीय एवं दीशू तथा प्रिंयका तृतीय स्थान पर रहीं।
अण्डर-17 बालक वर्ग में भार वर्ग 55 से 59 कि0ग्रा0 में कुमुद प्रथम एवं पियूष सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। भार वर्ग 45 से 48 कि0ग्रा0 में सोबित कुमार प्रथम एवं रजनीश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। अवशेष मैच गतिमान रहे। विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र तथा नगद पुरूष्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती शबाली गुरंग, जिला क्रीडा अधिकारी, हरिद्वार, श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, हरिद्वार, श्री मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, श्री आनन्द, श्री गगन, श्री आनन्द भारती, श्री मन्नू, श्री अमन, मेघा, आरती, अलिशा, रोहन एवं कृति, श्री सुमित खेल प्रशिक्षक, श्री समीर खेल प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग के अवैतनिक व्यायाम प्रशिक्षक, पी0आर0डी0 स्वयंसेवक एवं अन्य आॅफिशल तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा
1 Comment
Great read with a touch of humor! For further details, check out: READ MORE. What are your thoughts?