कार्यक्रम के प्रारम्भ में उपस्थित गणमान्य अतिथियों को युवा कल्याण विभाग द्वारा पुष्प गुच्छ, खेल महाकुम्भ की कैप अर्पित की गयी, साथ ही खेल पदक अंलकृत किया गया। जिसके पश्चात् सभी जनपदों के खिलाड़ियों द्वारा अपने ध्वज के साथ मार्च पास्ट किया गया। सरस्वती विद्या मन्दिर, मायापुर के एन0एन0एस0 विद्यार्थियों के बैंड दल द्वारा मार्च पास्ट का नेतृत्व किया गया। तद्ोपरान्त मुख्य अतिथि महोदय द्वारा खेल मशाल प्रज्जवलित कर खिलाड़ियों को सौंपी गयी एवं विश्व शांति हेतु गुब्बारे हवा में छोड़ें गये। तद्ोपरान्त पी0एस0सी0 के बैंड दल की धुन पर राष्ट्रगान हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा खेल शपथ एवं अनिवार्य मतदान हेतु शपथ दिलायी गयी। मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाड़ियों को आर्शीवचन देते हुए सम्बोधित किया एवं तत्पश्चात् श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार खेल महाकुम्भ का संक्षिप्त परिचय एवं खेलों के महत्व विषयक सम्बोधन किया। जिसके पश्चात् जनपद हरिद्वार में विधिवत् राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया। आज प्रथम दिवस में अण्डर-14, 17 एवं 19 बालिका वर्ग में एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं का आयोजन 40 वीं वाहिनी पी0एस0सी0, हरिद्वार एवं अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में टी0टी0 की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया हाॅकी स्टेडियम, रोशनाबाद में किया गया।
आज संपादित प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नवत् रहे:-सर्वप्रथम अण्डर-17 एवं अण्डर-19 की 800 मी0 दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमे अण्डर-17 800 मी0 दौड़ में निकिता फनवाल, जनपद-रूद्रप्रयाग प्रथम, तनुजा दानू जनपद- बागेश्वर द्वितीय एवं किरन राय जनपद-चम्पावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।अण्डर-19 800 मी0 दौड़ में तनिषा भट्ट जनपद-देहरादून प्रथम, रोबिन वर्मा जनपद-रूद्रप्रयाग द्वितीय एवं अंकिता बोहरा जनपद-चम्पावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर-14 (60 मी0 दौड़) में सम्भवी जनपद-देहरादून प्रथम, हर्सिता जनपद-चमोली द्वितीय, अर्चना जनपद-उत्तरकाशी तृतीय स्थान पर रही।अण्डर-14 (100 मी0 दौड़) में हिमानी जनपद-हरिद्वार प्रथम, हंसिका जनपद-चमोली द्वितीय, गीता जनपद-रूद्रप्रयाग तृतीय स्थान पर रही।अण्डर-14 (600 मी0 दौड़) में आरती जोशी जनपद-पिथौरागढ़ प्रथम, ऐश्वर्या जनपद-चमोली द्वितीय एवं रेखा जनपद-पौड़ी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही।अण्डर-14 (लम्बीकूद) में सम्भवी जनपद-देहरादून प्रथम, अंशिका जनपद-उत्तरकाशी द्वितीय एवं राखी जनपद- टिहरी गढ़वाल तृतीय स्थान पर रही।अण्डर-14 (गोला फेंक) में शरन्या कौशिक जनपद-देहरादून प्रथम, अंशिका धामी जनपद-ऊधमसिंह नगर द्वितीय एवं रिया जनपद-नैनीताल तृतीय स्थान पर रही।अण्डर-17 (लम्बीकूद) में शगुन सिंह जनपद-रूद्रप्रयाग प्रथम, सोनिया जनपद-बागेश्वर द्वितीय एवं प्रज्ञा यादव जनपद-चम्पावत तृतीय स्थान पर रही।अण्डर-17 (गोला फेंक) में भावना बिष्ट जनपद-पिथौरागढ़ प्रथम, मेद्यावी सिंह रावत जनपद-देहरादून द्वितीय एवं कशिश जनपद-पौड़ी तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम में श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), हरिद्वार, डाॅ0 विशाल गर्ग, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजपा, श्री हीरा सिंह बिष्ट, भाजपा मण्डल अध्यक्ष कनखल, श्री तरूण नय्यर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष खड़खड़ी, श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार, श्रीमती शबाली गुरूंग, जिला क्रीडा अधिकारी, हरिद्वार, श्री पी0सी0 तिवारी, जिला सूचना अधिकारी, हरिद्वार, श्री मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण विभाग, श्री जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, श्री प्रदीप कुमार, उपक्रीडा अधिकारी, हरिद्वार, श्रीमती महेशी आर्य, उपक्रीडा अधिकारी, हरिद्वार, श्री सुमित खेल प्रशिक्षक, श्री समीर खेल प्रशिक्षक, अन्य आफिशल्स, श्री अवैतनिक व्यायाम प्रशिक्षक, पी0आर0डी0 ब्लाॅक कमाण्डर्स, पी0आर0डी0 स्वयंसेवक एवं अन्य आॅफिशल तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद प्रसाद मिश्रा द्वारा किया गया
1 Comment
I appreciate the humor in your analysis! For additional info, visit: FIND OUT MORE. What do you think?