इस अवसर लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभावान कलाकारों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा से उपस्थित जनसमूह का मनमोहित किया।इस आयोजन में मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा निदेशक उत्तराखंड शिव प्रसाद खाली, मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता थे।मुख्य अतिथि का स्वागत प्रबंधक चौधरी कुलवीर सिंह, प्रधानाचार्य ओमवीर सैनी तथा खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद कला ने किया।
प्रतियोगिता के प्रारंभ में सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।इस आयोजन में प्रमुख भूमिका वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कामेश्वर उपाध्याय, जय कुमार कश्यप, की रही।मंच का संचालन साने करीम सिद्दीकी ने कियाइस अवसर पर खंड उप शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार, वीर सिंह, ब्लॉक खेल समन्वयक पवन राना, प्रधानाचार्य निजामपुर अरुण कुमार दुबे, प्रधानाचार्य मखदुमपुर विजय कुमार सिंह, पूनम रानी, डिंपल, संदीप, ब्लॉक शिक्षक संघ अध्यक्ष नारसन राजकुमार सैनी, सपना रानी, सौरभ कुमार, चौधरी बालू सिंह, कैप्टन सुशील आर्य, जितेंद्र पवार, पूनम भट्ट, आलोक द्विवेदी, सौरव पवार आदि शिक्षकों की उपस्थिति उल्लेख रहीइस लोक सांस्कृतिक आयोजन में धन राम शौर्य एवं सीमा पंगु रियल पार्टी का प्रस्तुतीकरण सरहनीय रहा।अंत में ब्लाक खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद काला ने मुख्य अतिथि तथा उपस्थित सहयोगियों तथा जनसमूह का आभार प्रकट किया।
1 Comment
Excellent read! The points made here are compelling. Id love to dive deeper into this topic. Click on my nickname to join the conv