रुड़की। हरिद्वार। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के प्रांगण में तीन दिवसीय पीएम कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार तथा प्रभारी प्राचार्य डाइट पीरुड़की ने अपने संबोधन में तीन दिवसीय पीएम कार्यशाला के सफलता पूर्वक समापन समारोह की प्रशंसा करते हुए कहां की सच्ची लगन तथा निष्ठा सफलता अवश्य दिलाता है।
आज अंतिम दिन कार्यशाला के समापन अवसर पर बीओ लक्सर विनोद कुमार तथा बी ओ रुड़की आकांक्षा राठौर के द्वारा आत्मरक्षा तथा डिजिटल डायरी गहन जानकारी दी गई।
डायट प्रवक्ता एवं प्रोग्राम अधिकारी राजीव आर्य द्वारा केंद्र सरकार की पीएम श्री योजना के महत्व तथा उद्देश्य की जानकारी उपस्थित पीएम श्री के प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों को दी गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुबोध मलिक, बृजपाल सिंह, नीरज सक्सेना, कविता तिवारी, पूजा राणा, पूजा शर्मा, मनस्वी बराल, कैलाश डंगवाल आदि विद्वान शिक्षकों ने उपस्थित होकर कार्यशाला का पूरे मनोयोग से लाभ उठाया।अंत में डायट प्रवक्ता एवं प्रोग्राम अधिकारी राजीव आर्य ने सफलतापूर्वक पीएम श्री कार्यशाला संपन्न होने पर सभी का आभार प्रकट किया है।
सह संपादक डॉक्टर आलोक द्धवेदी रूड़की हरिद्वार
1 Comment
What a compelling and insightful read! The author did a fantastic job. I’m curious to know how others feel about this topic. Click on my nickname for more engaging discussions.