अश्विनी अग्रवाल
लोकतंत्र में चुनाव देश के लिए होता है., देश,काल,परिस्थिति देखकर जनता को देश हित में वोट करना चाहिए 2014 प्रधानमंत्री मोदी नेतृत्व से राष्ट्रवाद का उचित मेसेज अर्थ आज की युवा पीढ़ी समझती नजर आने पर हर घर तिरंगा लेहराये जाने का नजारा जनता ने देखा । जनता और मोदी नेतृत्व सेधर्मनिरपेक्षता का चोला ओढ़े राजनीतिक पार्टियों के तंबू उखड़ने अहसास से विरोधियों की दुनिया डगमगाती नजर आई है। कास्ट फैक्टर से जनाधार को प्राप्त करने की होड़ क्यों मची हुई है ? लोकसभा चुनाव 2024 मतदाताओं को लुभाने क्यों और प्रयास इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों ने किया है ? अहमदाबाद सिविल कंपाउंड में राजनीतिक विशेषज्ञ स्वयं और उनके परिवार ने राष्ट्र को मजबूत बनाने मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रवादी सरकार को वोट देने का स्वीकार किया है, कर्तव्य निभाया है |धर्मवाद ,समाजवाद जातिवाद से हटकर आतंकवाद पर प्रहार करने में नरेंद्र मोदी विश्व समक्ष एक तेज तर्रार नेता के रूप में नजर आने पर जनता ने तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री स्वीकार कर रहीं हैं। इजरायल अमेरिका जापान जर्मनी विकसित राष्ट्र आतंकवाद विरोध लड़ाई लड़ रहे है, भारत भी आतंकवादियों को खत्म करने में दुनिया के समक्ष सफल साबित हुआ है | मोदी का नेतृत्व सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास को जीतने से भाजपा 240,एनडीए 295 लोकसभा सीटें जीत दर्ज कराकर केंद्र में सरकार बनाने से विकसित राष्ट्र मोदी जी की जीत से खुश होकर बधाई दे रहे हैं। पड़ोसी राष्ट्र के महानुभावों शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत हुई है | इंडिया गठबंधन के बारे में ओमप्रकाशजी का मानना है कि indi दल में शामिल भारत तेरे टुकड़े-टुकड़े होंगे नारे को बुलंद करने वाले को टिकट दिए जाने पर युवाओं में क्या मेसेज चुनाव दौरान गया है? उस दल में शामिल सहयोगियों आतंकवादी को बचाने के लिए रात में अदालत के दरवाजे खोलने का प्रयास क्यों किया गया था?? करोड़ों का खाना बिरयानी मुंबई हमले के आरोपी को खिलाया गया, आम कैदी को जेल में निश्वित खाना मिलता था | पाकिस्तानी परस्त जनता को डर बताकर अल्पसंख्यक वोट बैंक साधना कौन सी मजबूरी रही थी ? 2014 बाद 2019 में एनडीए शासन में धर्म – जाति के भेदभाव बगैर घर का घर स्कीम,सिलेंडर की योजना ,राशन योजना समान तौर से लागू किया गया है| महिलाओं को सक्षम करने के लिए तीन तलाक कानून खत्म किया गया किंतु कौन सा ऐसा कारण रहा इन्डी गठबंधन में शामिल कई राजनीतिक पार्टी ने विरोध किया। नरेंद्र मोदी को जिताने के लिए उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान जैसे प्रदेशों में धर्म साइड रखकर मोदीजी को कितने वोट मिले यह भी एक चर्चा का विषय है ?2014 पहले का शासन इतिहास भी चेक करो हिंदुओं बहु संख्यक हुआ करते थे किस कारण हिंदुओं का पलायन करना पड़ा ? ऐसे आरोप इंडिया गठबंधन पर लगते रहे है | धर्मनिरपेक्षता चोला करने वाले कुर्सी को भगवान मानने वाले हिंदुओं के पलायन पर क्यों चुप बैठे थे ? ऐसे अगिनत उदाहरण से देश परिवर्तन चाहता था वह कारणों से नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है।
अखिल भारत हिन्दू महासभा यूपी आम जनता को घर का घर-उचित मुआवजा देने की मांग के लिए दिलवाने की मांग, अदालत में पीआईएल करने की सोच रही है : ऋषि कुमार
अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी को बधाई देते हुए ऋषि कुमार ने बताया या यूपी में संगठन द्वारा की सामने प्रत्याशी उतारे गए थे | हिन्दू महासभा के अधिकृत प्रत्याशियों को भाजपा के खिलाफ लड़ने से बिठा दिया गया नामांकन कैंसिल कर दिया गया केवल तीन सीटों पर प्रत्याशी लड़े हैं | हिंदू महासभा का एजेंडा राष्ट्रवाद धर्म और संस्कृति से जुड़ा है, मोदी को हराना मकसद कभी नहीं है | हिंदू महा संगठन की मांग एनडीए में भी शामिल करवाना थी फैजाबाद ,लखीमपुर, देवरिया जैसी सीटों भाजपा हारते नहीं उत्तर प्रदेश का रिजल्ट 2014 2019 के बाद देश का सबसे बेहतरीन रिजल्ट में यादगार बन जाता |भाजपा को उत्तर प्रदेश में 33 सीटों पर सिमट नहीं जाती 2024 से 29 सीटों का नुकसान झेलना पडा है | करोड़ों राम भक्तों हिंदू समाज लोकसभा 2024 में सरकार का बनने कि खुशी को ” सोने की थाली में लोहे की कील ” कहावत तरह नजर आ रही है .अर्थात फैजाबाद लोकसभा हारने से अयोध्या राम मंदिर पर जिस तरह सवाल उठाए जा रहे हैं |आम जनता में चर्चा का मुख्य कारण भाजपा के और से चुनाव हारने वाले जिम्मेदार मान रही है,फैजाबाद से जुड़े अन्य लोकसभा में BJP सांसदों ने आम जनता का समस्याओं को नजर अंदाज किया गया | 17 कि मीटर एरिया काशी ,राम पथ निर्माण में योगी सरकार के अधिकारियों की मनमानी हार का मुख्य कारण भी जिम्मेदार है | विकास के नाम पर जमीन-खेत,आबादी वाले घर ,मकान पर बुलडोजर चलाया गया आम जनता को मुआवजे के नाम पर मजाक भाजपा को घमंड भारी पडता नजर आ रहा है| हिंदू सभा को NDA में शामिल नहीं करने पर स्वतंत्र चुनाव लड़ने पर कुशीनगर में 2600 वोट मिलने सीलमपुर हार गए | गोरखपुर में 3800 वोट मिला,देवरिया सीट में हिन्दू महासभा के प्रत्याशी को 3 हजार करीब वोट मिलने पर 4:30 हजार वोटों से बीजेपी हार है | हिंदू महासभा शपथ विधि कार्यक्रम पूर्ण होने बाद आम जनता को घर का घर उचित मुआवजा देने की मांग के लिए अदालत में पीआईएल करनें की सोंच रहीं है | फैजाबाद, अयोध्या में बड़ी-बड़ी होटल, रिसोर्ट,बड़े-बड़े रोड सहित अन्य विकास के जितने भी प्रोडक्ट है ,अधिकतर गुजरातियों के नाम आवंटित का आरोप
फैजाबाद अगल-बगल की अन्य लोकसभा की हारने पर अयोध्या से जुड़े महामंत्री राकेश दत मिश्र एडवोकेट अखिल भारत हिन्दू महासभा राष्ट्रवाद कि सरकार भाजपा को ही वोट दिया है |अयोध्या चौराहे पर राकेश दत मिश्र का 2 फिट जितना उनका घर तोडा गया हैं | मुआवजे के नाम पर शासन प्रशासंन ने मजाक की हो | राकेश त्रिपाठी ने जानंकारी देते हुए बताया लोकसभा चुनाव 2024 बीजेपी की नीतियां समझ में नहीं आई अयोध्या के पांच बार विधायक दो बार के संसद को इतना घमंड आ चुका था जनता को लंच पुंज समझ रहे थे भाजपा फैजाबाद से लोकसभा चुनाव हारने वाले उमेदवार संविधान को बदल देने का बयान उत्तर प्रदेश में रिजल्ट के लिए जिम्मेदार मान रहे | इतना ही नहीं अयोध्या में 84 एवं 14 कोसी परिक्रमा में रामपथ ,तेरा किला, सहादतगंज, नया घाट फैजाबाद 14 किलोमीटर में चार लाइन का रोड बनाने के लिए कुछ ही महीनों मे दुकान मकान पर बुलडोजर चलवा दिया ,घमंड इतना था की मोदी हिन्दु सम्राट के नाम पर चुनाव जित जायेंगे किन्तुं ” इश्वर के वहां देर है अंधेर नहीं ” रामनगरी अयोध्या को हरा दिया इस दौरान कई मजदूर की मौत हुई जिसे मुआवजा तक नहीं मिलने का आरोप भी लगाया जा रहा हैं | वर्तमान फैजाबाद, अयोध्या में बड़ी-बड़ी होटल, रिसोर्ट ,बड़े-बड़े रोड सहित अन्य विकास के जितने भी प्रोजेक्ट है ,अधिकतर गुजरातियों और अन्य प्रदेश कि कंपनियों को प्रोजेकट दिए गयें है का आरोप | विकास – रोजगार के नाम पर स्थानीय जनता को लॉलीपॉप नजर आ रही है ? नरेंद्र मोदी और योगी के शासन में रामलला का मंदिर अयोध्या में बना किन्तु 1949 से हिन्दू महासभा अयोध्या का मुकदमा अदालत में दायर किया था,
तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर मोदी शपथ लेंगे यह दावा 4 जून रिजल्ट से पहले कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता उद्योगपति ने नाम नहीं बताने की शर्त से आरोप लगाया अयोध्या ही नहीं महाराष्ट्र से भी बडे उद्योग सुरत गुजरात में लाने की विवशता उद्योगपतियों को झेलनी पड़ी है | यह बात सही है वर्तमान देश में बड़े प्रोजेक्टों में गुजरात के उद्योगपतियों को ठेके मिलने का आरोप सही मान रहें है | यु.पी. महाराष्ट्र एनडीए को पूर्ण बहुमत से रोकने का मुख्य कारण माना जा रहा है |
2 Comments
I enjoyed the wit in this article! For more on this, visit: READ MORE. What do others think?
hey there and thank you for your information – I have definitely picked up something new from right here. I did however expertise several technical points using this web site, since I experienced to reload the site many times previous to I could get it to load correctly. I had been wondering if your web hosting is OK? Not that I’m complaining, but slow loading instances times will often affect your placement in google and can damage your high quality score if ads and marketing with Adwords. Anyway I’m adding this RSS to my email and can look out for a lot more of your respective interesting content. Make sure you update this again soon..