रुड़की। हरिद्वार। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की के सभागार में जनपदस्तरीय अबेकस प्रतियोगिता संपन्न हुई इस प्रतियोगिता के अंतर्गत जनपद के चयनित जनपद के प्राथमिक विद्यालय के लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने सम्मिलित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया यह प्रतियोगिता गणित प्रवक्ता ज्ञान प्रकाश सिलस्वाल एवं सूर्य प्रकाश पैन्यूली तथा प्रबल सिंह पटवाल के निर्देशन में हुई। इस अवसर पर डायरेक्ट डॉक्टर कैलाश डंगवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विजेता प्रतिभागीयो आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर प्रथम स्थान वंश राजकीय प्राथमिक आदर्श विद्यालय लाठरदेवा हूण द्वितीय स्थान, रिहान प्राथमिक विद्यालय शाहिद वाला ग्रांट भगवानपुर, तथा तीसरा स्थान सृष्टि राजकीय प्राथमिक आदर्श विद्यालय लाठरदेवा हूण नारसन ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर रविंदर पाल, अरविंद कुमार, बबलू, कुलदीप सिंह, प्रबल सिंह आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
1 Comment
BWER sets the standard for weighbridge excellence in Iraq, offering innovative, reliable systems and dedicated support to ensure optimal performance and client satisfaction.