मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के जालना मागासवर्गीय विभागीय अध्यक्ष कांचन शिरभे ग्रामीण शहर में रहणे वाली इनको पुणे न्युज एक्स प्रेस के तरफ से 9 दिसंबर सोमवार को पुणे में मोलाना अब्दुल कलाम आजाद सांस्कृतीक भवन कोरेगाव पार्क पुणे पर समाजसेविका सौ. कांचन राजु शिरभे ताई को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है इस कार्यक्रम के अध्यक्ष मेहबूब सर्जेखान पुणे एक्स्प्रेस और प्रमुख उपस्थित मा अँड आयुब शेख मा. नगरसेव जेष्ठ संचालक और मोहम्मद गौस, मा. इकबाल अन्सारी, अब्दुल रशीद, खंडु इंगळे, तुषार निकाळजे, फिरोज मुल्ला सर, प्रमोदिनी माने ताई, अरूण जमादार, मुन्ना शेख, श्रीकांत कांबळे, मुरलीधर कांबळे के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कांचन शिरभे ने न्यूज एक्सप्रेस की पूरी टीम को तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।
सह संपादक पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद