चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के छत्तीसगढ़ राज्य समिति का एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुआ।
सूत्रों के मुताबिक पता चला कि यह बैठक फाउंडेशन के सदस्यता अभियान एवं आने वाले दिनों में समिति की पूर्ण निर्माण हेतु आयोजित किया गया था।
एक बयान में छत्तीसगढ़ राज्य समिति की सक्रिय कार्यकर्ता अदिति जांगड़े ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य समिति द्वारा जल्द ही सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी।
मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों में से फाउंडेशन के संचालक मंडल के पदाधिकारि प्रीतेश तिवारी तथा फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति के महासचिव बबलू कुमार उपस्थित रहे।
सीकेएनकेएच फाउंडेशन के संचालक मंडल के पदाधिकारि प्रीतेश तिवारी से बातचीत पर उन्होंने बताया कि , फाउंडेशन हर स्थिति में समितियों के साथ है, और हमें पूर्ण आशा है कि आदरणीय राष्ट्रीय समिति के महासचिव के देख रेख में फाउंडेशन जल्द ही पूर्ण समिति का निर्माण करेगा।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति के महासचिव बबलू कुमार ने बताया कि हम संचालक मंडल के द्वारा हमारे ऊपर किए गए बिस्वास के लिए उनको धन्यवाद देते है और जल्द ही पूर्ण समिति का निर्माण होगा आया आश्वासन देते है।
प्रोग्राम की संचालिका निशा मिश्रा प्रोग्राम में उपस्थित रहने के लिए फाउंडेशन के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया । इस दौरान मुख्यसदस्यों में से शामिल थे, सुषमा बंजारे, निशा मिश्रा, अदिति जांगड़े, नेहा प्रजापति तथा अन्य सम्मानित सदस्य।