पंकज कुमार गुप्ता
नमो नमो क्रांति फाउंडेशन जिला फतेहपुर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है। गुरुवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिला फतेहपुर में कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के आत्मा की शांति की दुआ मांगी है। पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए लोग सड़क पर बैनर और तख्ती लेकर उतरे नमो नमो क्रांति फाउंडेशन जिला फतेहपुर की टीम आज ग्राम सभा में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में हमारे लोग शहीद हुए उनके लिए आज कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें ग्राम आया सा विधानसभा के विधायक माननीय श्री विकास गुप्ता जी नमो क्रांति फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष राधे मोहन अवस्थी मीडिया प्रभारी हर्षित पांडे जिला मंत्री महामंत्री मटरू शुक्ला और सनी शुक्ला एवं मंत्री शिवम अवस्थी विष्णु भदोरिया गुड्डू मिश्रा गोयल शुक्ला विवेक शुक्ला साजन शुक्ल आदि लोग ग्राम के मौजूद रहे।
सह संपादक पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद


1 Comment
Just discovered winvn666 and it’s caught my eye! Great promotions and a slick UI. Let’s see if the luck is on my side! Give it a try: winvn666