रुड़की/हरिद्वार (उत्तराखंड)।
84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वावधान में क्वांटम विश्वविद्यालय, मंडावर–रुड़की में 18 नवंबर 2025 से चल रहे प्रशिक्षण शिविर के पाँचवें दिन एनसीसी कैडेट्स ने एक स्वर में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया।
महानिदेशक एनसीसी के निर्देशानुसार वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम में कुल 475 एनसीसी कैडेट्स व स्टाफ ने भाग लिया। इसके साथ ही बटालियन के अधीनस्थ सेंट एन्स स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल नं. 01, सर्वज्ञ पब्लिक स्कूल, केंट बोर्ड स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों में भी वंदे मातरम् गान और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
वंदे मातरम्, बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा संस्कृत–बांग्ला मिश्रित भाषा में रचित वह अमर गीत है, जिसका प्रकाशन 1882 में उनके उपन्यास आनंद मठ में हुआ। यही गीत स्वतंत्रता संग्राम में आधी शताब्दी तक करोड़ों देशवासियों की प्रेरणा बना, और वर्ष 1950 में इसे राष्ट्रगान की मान्यता प्राप्त हुई।
आज के आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहे
कर्नल अमन कुमार सिंह,
मेजर (डॉ.) गौतम वीर,
कैप्टन सुशील कुमार आर्य,
सूबेदार मेजर अमर सिंह रावत,
लेफ्टिनेंट रत्नेश कुमार,
सूबेदार पंकज पाल,
बीएचएम केशवानंद,
हवलदार पूर्ण सिंह,
ईएसएम सतेंद्र सिंह,
फर्स्ट ऑफिसर कमल मिश्रा,
सेकंड ऑफिसर सुशील कुमार,
सेकंड ऑफिसर रेणु देवी,
लेफ्टिनेंट अंजना गुसाई,
केयरटेकर पंकज कुमार, वंदना चौहान, प्रियंका प्रजापति,
जीसीआई किरण।
रिपोर्ट : डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज़

