दिनांक: 12.12.2025
Report — Gujarat Pravasi News Desk
लखनऊ:
गायत्री ज्ञान मंदिर, इंदिरा नगर लखनऊ द्वारा संचालित विचार क्रांति ज्ञान यज्ञ अभियान के अंतर्गत आज ‘‘अवध इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज, असेनी (बाराबंकी)’’ के केंद्रीय पुस्तकालय में 454वाँ युगऋषि वाङ्मय स्थापना कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित साहित्य के संपूर्ण 79 खंडों की स्थापना की गई, जिसे संस्था की अमूल्य आध्यात्मिक धरोहर माना जा रहा है।
परिवार की ओर से साहित्य समर्पण
डॉ. अशोक शर्मा तथा श्रीमती सुनीता शर्मा ने अपने दिवंगत माता-पिता
स्व. श्रीमती सुशीला शर्मा एवं स्व. श्री शत्रुध्न शर्मा
की पावन स्मृति में कॉलेज पुस्तकालय को यह पूर्ण वाङ्मय साहित्य भेंट किया।
उन्होंने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं को अखण्ड ज्योति (हिन्दी) पत्रिका भी वितरित की।
“ऋषि साहित्य पीड़ा-पतन से मुक्ति दिलाता है” — उमानंद शर्मा
वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा—
“ऋषि का सद्साहित्य पीड़ा-पतन से मुक्ति दिला सकता है।”
उन्होंने बताया कि इस साहित्य का उद्देश्य युवाओं में विचार-शुद्धि, चरित्र निर्माण और समाज उत्थान की भावना जाग्रत करना है।
विशिष्टजन हुए शामिल, विचार व्यक्त किए
इस अवसर पर कई गणमान्य उपस्थित रहे।
-
श्रीमती उषा सिंह
-
श्री वी. के. श्रीवास्तव
-
डॉ. अशोक शर्मा
-
तथा संस्थान के प्रधानाचार्य (अवध लॉ कॉलेज) डॉ. सूर्यभान सिंह
ने भी अपने विचार रखे और इस आध्यात्मिक पहल की सराहना की।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
गायत्री ज्ञान मंदिर प्रतिनिधि:
उमानंद शर्मा, श्रीमती उषा सिंह, श्री वी.के. श्रीवास्तव, श्रीमती सावित्री शर्मा, श्रीमती सुनीता शर्मा
संस्थान प्रबंधन से:
-
चेयरमैन श्री ऋषि गोयल
-
वाइस चेयरपर्सन डॉ. रितु गोयल
-
प्रधानाचार्य (नर्सिंग) श्री पवन कुमार
-
प्रधानाचार्य (आईटीआई) श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता
-
प्रधानाचार्य (अवध लॉ कॉलेज) डॉ. सूर्यभान सिंह
-
नर्सिंग शिक्षक पारुल तिवारी
-
संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ।
कार्यक्रम शांतिपूर्वक एवं प्रेरणादायी वातावरण में सम्पन्न हुआ।
Gujarat Pravasi News — Sampurn Samachar
“सकारात्मक खबरों के साथ समाज जागृति की ओर…”







