मथुरा/वृंदावन। वरिष्ठ फिल्म अभिनेता एवं मथुरा की सांसद श्रीमती हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र के स्वर्गवास के उपरांत शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा वृंदावन स्थित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके पश्चात दिवंगत अभिनेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।
सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती हेमा मालिनी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि “धर्मेंद्र केवल मेरे जीवन के साथी ही नहीं थे, बल्कि सिनेमा जगत के ऐसे सितारे थे, जिनकी चमक कभी फीकी नहीं पड़ेगी। उनका सहज हास्य, विनम्र स्वभाव, अद्भुत शक्ति और करिश्मा सदैव स्मरणीय रहेगा। उनका जीवन केवल फिल्मों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वे हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।”
वहीं प्रसिद्ध निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि “धर्मेंद्र जी एक अद्वितीय कलाकार थे। उनकी प्रत्येक भूमिका में जीवन की सच्चाई झलकती थी। उनका संघर्ष, समर्पण और व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। आज हम केवल एक अभिनेता को नहीं, बल्कि एक आदर्श इंसान को स्मरण कर रहे हैं।”
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, विधान परिषद सदस्य अशोक कटारिया, विधायक मेघश्याम सिंह, विधायक पूरन प्रकाश, जिला अध्यक्ष निर्भय पांडेय, भागवत आचार्य देवकीनंदन ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, कुंज बिहारी चतुर्वेदी, महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, संजय हरियाणा, संजय गोविल, मिलन भाटिया, नितिन चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र राणा, डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सभा के अंत में सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पुनः प्रार्थना की और उनके योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।
रिपोर्ट – राहुल शर्मा
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज़

