सूरत।
शहर के डिंडोली क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट कर सोने की चेन और नकद राशि लूटकर फरार हो गए थे।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता राकेश उर्फ भावसाहेब संतोष पाटिल 14 नवंबर को डिंडोली भेस्तान आवास के पास खड़ा था। तभी तीन बदमाशों ने उस पर हमला कर सोने की चेन और 20 हज़ार रुपये नकद लूट लिए और फरार हो गए।
घटना को गंभीरता से लेते हुए डिंडोली पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर तलाशी अभियान शुरू किया। जांच के बाद पुलिस ने तीन में से दो बदमाशों — दयावान उर्फ बंटी अशोक पाटिल और समाधान संजय पाटिल (निवासी आरडी नगर नवागाय, डिंडोली) को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक चाकू और 2200 रुपये नकद जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी बेहद शातिर और खूंखार अपराधी हैं।
-
दयावान उर्फ बंटी के खिलाफ डिंडोली समेत विभिन्न थानों में 22 गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और गुजसिटोक जैसे मामले शामिल हैं।
-
वहीं समाधान पाटिल पर भी 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
📌 रिपोर्टर – आशीष कुमार शुक्ला, गुजरात प्रवासी न्यूज़, सूरत-अहमदाबाद