देहरादून (उत्तराखंड)। शिमला बायपास स्थित शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, देहरादून के ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय बूट कैंप प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन हो गया। यह बूट कैंप प्रशिक्षण 17 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक चला, जिसमें प्रदेश के लगभग 200 पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेजों के संस्थाध्यक्षों एवं अध्यापकों ने सहभागिता की।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को इनोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रेन्योरशिप (IDE) से संबंधित गहन, प्रयोगात्मक एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार के तत्वावधान में एआईसीटीई, नई दिल्ली तथा विद्यालयी शिक्षा के इनोवेशन सेल द्वारा स्कूल इनोवेशन काउंसिल के अंतर्गत किया गया।


बूट कैंप के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में अजीत सिंह भंडारी (सहायक अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखंड), यू.सी. गुप्ता (निदेशक, शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, देहरादून), अंकुश प्रकाश शर्मा (निदेशक, एआईसीटीई) एवं प्रो. सुमधुर पंत (प्रबंधक, शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग) ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रो. नीलम सक्सेना एवं प्रो. रिचा सिन्हा ने आधुनिक नवाचार, उद्यमिता एवं व्यवसायिक सोच पर आधारित विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। दूसरे दिन उन्होंने “सफल उद्यमी कैसे बनें” विषय पर सूक्ष्म एवं प्रयोग आधारित मार्गदर्शन दिया। वहीं डॉ. नवनीत शुक्ला ने प्रतिभागियों को स्टार्टअप इंडिया की मूलभूत अवधारणाओं से अवगत कराया।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन गंगाजली समूह के सदस्यों—डॉ. संतोष कुमार चमोला, राधेश्याम, सोनू जोशी, मोहम्मद आमिर अंसारी, प्रताप सिंह एवं आलोक द्विवेदी—द्वारा सामूहिक रूप से विकसित डिजाइन “पर्यावरण प्रहरी ऐप” पर प्रस्तुति दी गई। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन एवं प्रदूषण जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया।
इसी सत्र में प्रो. नीलम सक्सेना एवं प्रो. रिचा सिन्हा ने व्यवसाय शुरू करने की प्रक्रिया, रणनीति एवं व्यवहारिक पहलुओं की विस्तृत समीक्षा साझा की। प्रतिभागियों द्वारा लीन कैनवास के 9 सूत्रीय मॉडल पर आधारित मॉडल उद्यमों की प्रस्तुतियां दी गईं, जिनका मूल्यांकन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले समूहों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
बूट कैंप प्रशिक्षण का समापन अजीत सिंह भंडारी, यू.सी. गुप्ता, अंकुश प्रकाश शर्मा, एवं प्रो. सुमधुर पंत की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समापन सत्र में शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रबंधक प्रो. सुमधुर पंत ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं विषय विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय शिक्षा विभाग उत्तराखंड की इस अभिनव पहल की सराहना की।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ. अमृता सिंह ने किया। इस अवसर पर अजय शर्मा, मधु पंत, प्रो. नीलम सक्सेना, प्रो. रिचा सिन्हा सहित अनेक शिक्षक, अधिकारी एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : उप संपादक – डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज़

