मथुरा, उत्तर प्रदेश।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने मथुरा जिले की पूर्व कार्यकारिणी को निष्क्रियता के चलते बर्खास्त कर दी है। साथ ही नई कार्यकारिणी गठित करने का दायित्व मथुरा जनपद के तेजतर्रार व अनुभवी पत्रकार चन्द्र मोहन दीक्षित को सौंपा गया है।
इस निर्णय के साथ ही पूर्व जिला अध्यक्ष को पद से निष्कासित कर दिया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि परिषद पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए लगातार प्रतिबद्ध है और देशभर में इसकी पहचान एक मजबूत व विश्वसनीय संगठन के रूप में तेजी से उभर रही है।
आगरा मंडल उपाध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी ने चन्द्र मोहन दीक्षित के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे मथुरा जिले के साथ-साथ पूरे मंडल में संगठन और अधिक मजबूत होगा।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष चन्द्र मोहन दीक्षित ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उसे वे पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाएँगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि मथुरा में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए वे हर समय चट्टान की तरह खड़े रहेंगे और संगठन को नई दिशा प्रदान करेंगे।
चन्द्र मोहन दीक्षित के जिला अध्यक्ष बनने पर मथुरा के वरिष्ठ पत्रकारों व साथियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
संवाददाता – राहुल शर्मा
गुजरात प्रवासी न्यूज़, मथुरा–अहमदाबाद