राया (मथुरा):
जनपद मथुरा में अवैध सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना राया पुलिस ने एक अभियुक्त को सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिनांक 10 जनवरी 2026 को रात्रि 23:44 बजे चेकिंग अभियान के दौरान बस स्टैंड, कस्बा राया क्षेत्र में की गई।
थाना राया पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर शाकिर पुत्र वारिश, निवासी व्यापारियान मोहल्ला, कस्बा व थाना राया, जनपद मथुरा (उम्र लगभग 35 वर्ष) को रोका गया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से एक सट्टा डायरी, एक पैन तथा 1500 रुपये नकद बरामद किए गए। मौके पर सट्टा संचालन की पुष्टि होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना राया पर मु0अ0सं0 18/2026, धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी का विवरण:
-
एक सट्टा डायरी
-
एक पैन
-
1500 रुपये नकद
गिरफ्तारी का स्थान व समय:
-
स्थान: बस स्टैंड, कस्बा राया
-
दिनांक: 10.01.2026
-
समय: 23:44 बजे
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
-
प्रभारी निरीक्षक: रवि भूषण शर्मा
-
उप निरीक्षक: त्रिदेव शर्मा
-
हेड कांस्टेबल 224: नीरज कुमार
-
हेड कांस्टेबल 1153: अमित कुमार
-
हेड कांस्टेबल 966: प्रताप सिंह
(थाना राया, जनपद मथुरा)
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
रिपोर्ट / चैनल हेड: राहुल शर्मा
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़, मथुरा

