धोलेरा (गुजरात) | विशेष खबर:
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट और देश के सबसे महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी मिशनों में शामिल धोलेरा SIR में महिला नेतृत्व, सुशासन और सशक्त कानून-व्यवस्था की एक प्रेरणादायक मिसाल सामने आई है। पर्यावरणविद् एवं पीपल मैन ऑफ इंडिया डॉ. रघुराज प्रताप सिंह की धोलेरा थाने की महिला पुलिस इंस्पेक्टर पी. डी. जानी से हुई आत्मीय भेंट के दौरान इस सशक्त नेतृत्व की व्यापक सराहना की गई।
इस अवसर पर डॉ. रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्र धोलेरा SIR में इंस्पेक्टर पी. डी. जानी का कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, संवेदनशील और अनुशासित नेतृत्व न केवल पुलिस प्रशासन को मजबूती प्रदान करता है, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए भी प्रेरणास्रोत बनता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की परिकल्पना को जमीनी स्तर पर साकार करने में ऐसे समर्पित, ईमानदार और दूरदर्शी अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
डॉ. सिंह ने विशेष रूप से इंस्पेक्टर जानी की सकारात्मक सोच, स्नेहपूर्ण व्यवहार, दूरदर्शी विज़न, पारदर्शी कार्यशैली और अपने दायित्वों के प्रति पूर्ण समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा,
“जब कानून-व्यवस्था मानवता, संवेदनशीलता और कर्तव्यबोध के साथ संचालित होती है, तब राष्ट्र निर्माण स्वतः सशक्त होता है। इंस्पेक्टर पी. डी. जानी इसका जीवंत उदाहरण हैं।”
इस महत्वपूर्ण मुलाक़ात के दौरान अहमदाबाद के प्रख्यात एस्ट्रोलॉजर डॉ. नितिन मुनोट जैन, उदयपुर से पधारे श्री राजेंद्र कछावाह (टीपी-6 क्षेत्र में प्रोजेक्ट पर कार्यरत), श्री राहुल जी तथा श्री राजेश बाटिया जी भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने धोलेरा SIR में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक सहयोग और तीव्र गति से हो रहे विकास की मुक्त कंठ से सराहना की।
उपस्थित जनों ने इस मुलाक़ात को महिला सशक्तिकरण, कर्तव्यनिष्ठ पुलिसिंग और सुशासन का सशक्त उदाहरण बताया। उनका कहना था कि धोलेरा SIR आज जिस तेज़ी से भारत के भविष्य के औद्योगिक, स्मार्ट और सतत विकास केंद्र के रूप में उभर रहा है, उसमें इंस्पेक्टर पी. डी. जानी जैसे ईमानदार, प्रतिबद्ध और सक्षम अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
यह मुलाक़ात धोलेरा SIR में सुरक्षा, सुशासन और विकास के प्रभावी समन्वय का प्रतीक बनकर सामने आई है।
रिपोर्ट: पंकज कुमार गुप्ता
जिला: जालौन (उरई)
राज्य: उत्तर प्रदेश
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद


1 Comment
buy strong weed edibles potent effects