रोशनाबाद, हरिद्वार (उत्तराखंड)।
रोशनाबाद स्टेडियम, हरिद्वार में उत्तराखंड सब-जूनियर अंडर-15 नेशनल बालिका रग्बी टीम के प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन किया गया। इस विशेष प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शारीरिक, तकनीकी एवं मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार करना था।


प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार एवं मुकेश कुमार भट्ट की गरिमामयी उपस्थिति रही। अधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों को ट्रैक सूट, जूते एवं खेल किट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।
इस अवसर पर रग्बी कोच आयुष सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान कुल 12 खिलाड़ियों का चयन उत्तराखंड की सब-जूनियर अंडर-15 बालिका नेशनल रग्बी टीम के लिए किया गया है। चयनित टीम दिनांक 13 जनवरी 2026 को रुड़की रेलवे स्टेशन से भुवनेश्वर (ओडिशा) के लिए प्रस्थान करेगी।
उल्लेखनीय है कि सब-जूनियर बालिका वर्ग की राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता 16 एवं 17 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी, जबकि सब-जूनियर बालक वर्ग की प्रतियोगिता 20 या 21 जनवरी 2026 को भुवनेश्वर, ओडिशा में संपन्न होगी।
जिला खेल विभाग द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर पूर्णतः सफल रहा, जिससे खिलाड़ियों के खेल कौशल, अनुशासन एवं आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है।
रिपोर्ट / सब एडिटर : डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज़ | हरिद्वार

