गुजरात प्रवासी न्यूज़, मथुरा
चैनल हेड: राहुल शर्मा
04 अवैध पिस्टलों के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
मथुरा। थाना कोतवाली पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार अवैध पिस्टल बरामद की गई हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई दिनांक 17 जनवरी 2026 की रात्रि करीब 01:00 बजे मुखबिर की सूचना पर की।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त विनोद उर्फ पेंदू (उम्र करीब 19 वर्ष) निवासी ग्राम फालिन, थाना कोसीकलां तथा अंकित उर्फ अक्की डॉन (उम्र करीब 20 वर्ष) निवासी गांगवान मोहल्ला, कोसी, थाना कोसीकलां को भूतेश्वर रेलवे स्टेशन से पहले बनी चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से तीन पिस्टल .32 बोर एवं एक पिस्टल .22 बोर बरामद हुई।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 37/26 अंतर्गत धारा 25(6) आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है।
अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे राजस्थान के मूसेपुर गांव के एक व्यक्ति से अवैध पिस्टल लेकर मथुरा क्षेत्र में ऊँचे दामों पर बेचते थे। इस नेटवर्क से हरियाणा के पलवल व होडल क्षेत्र के कुछ संपर्कों तथा अपने गांव के एक अन्य व्यक्ति के जुड़े होने की बात भी सामने आई है। अभियुक्त कोसी, छाता एवं मथुरा शहर में अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे।
-
प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा, थाना कोतवाली
-
व0उ0नि0 सुनील जोशी, थाना कोतवाली
-
उ0नि0 अजय वर्मा, प्रभारी स्वाट टीम
-
उ0नि0 विपिन तोमर, उ0नि0 मुश्ताक मेहंदी
-
है0कां0 389 प्रमोद कुमार, कां0 1721 महेन्द्र, कां0 476 धर्मेन्द्र कुमार
-
स्वाट टीम: है0कां0 1095 हरिजेन्द्र सिंह, है0कां0 1539 दुर्विजय सिंह, है0कां0 398 अखिल प्रताप सिंह, कां0 2001 रमन चौधरी, कां0 2952 योगेश कुमार, कां0 64 आशुतोष
पुलिस का कहना है कि नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं।


1 Comment
Luxury Turkey tours Travelshop Booking exceeded our expectations by offering a well-coordinated and enjoyable tour experience. The guide was friendly, patient, and full of interesting stories about the places we visited. The transportation was comfortable, and the schedule allowed enough time for photos and personal exploration. The overall atmosphere was relaxed and pleasant, making the day feel special. We truly appreciated the quality of service and look forward to choosing Travelshop Booking again. https://acalytica.com/travelshopbooking