नमस्कार, मैं राहुल शर्मा, और आप देख रहे हैं गुजरात प्रवासी न्यूज़।
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की अभूतपूर्व और प्रचंड विजय के बाद पूरे देश में उत्सव का माहौल है।
मथुरा में भी भारतीय जनता पार्टी महानगर की ओर से शुक्रवार शाम होलीगेट चौराहा पर जोरदार विजयोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम में मिष्ठान वितरण, आतिशबाज़ी और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था।
दिनभर भाजपा कार्यालयों में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा और शहर भर में जश्न का माहौल देखने को मिला।


कांत शर्मा का बड़ा बयान — “यह राष्ट्रवाद की प्रचंड विजय”
मथुरा–वृंदावन विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा ने कहा कि—एनडीए की यह ऐतिहासिक जीत जनता की निर्णायक इच्छा का प्रमाण है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, विकास की राजनीति और सुशासन पर जनता ने भरोसा जताया है।”
उन्होंने आगे कहा कि जनता ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह —
जातिवाद, परिवारवाद और नकारात्मक राजनीति को नकारकर विकास की राह चुनना चाहती है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए संगठन को और मजबूत बनाने का आह्वान किया।


महानगर अध्यक्ष राजू यादव ने कहा “मोदी की दूरदृष्टि और नीतीश कुमार पर जनता का विश्वास”
भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने जीत को प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि,
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता के विश्वास और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति का परिणाम बताया।
उन्होंने कहा कि यह बहुमत बिहार में नए अवसर, विकास और समृद्धि का मार्ग खोलेगा।
उत्सव में कार्यकर्ताओं की बड़ी मौजूदगी
मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने जीत को पीएम मोदी और नीतीश कुमार की कार्यशैली की विजय बताया।
इस मौके पर मौजूद प्रमुख समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं में—
चेतन स्वरूप पाराशर, मुकेश खंडेलवाल, मूलचंद्र गर्ग, रामकिशन पाठक,
मदन मोहन श्रीवास्तव, योगेश आभा, हेमंत खंदौली, विजय शर्मा,
नितिन कौशिक, नितिन चतुर्वेदी, नरेश शर्मा बब्बू, ललित अग्रवाल,
दीपक गोला, नरेंद्र गोला, हनुमान गुर्जर, तरुण सैनी,
सुभाष यादव, अजय राजावत, अभिषेक चतुर्वेदी, संदीप माथुर,
विवेक शर्मा, सोनू गौड़, महेश गोला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।


मथुरा में हुआ यह विजयोत्सव एनडीए की जीत पर जनता की खुशी और कार्यकर्ताओं की एकजुटता का प्रतीक रहा।
रिपोर्ट: राहुल शर्मा
गुजरात प्रवासी न्यूज़

