सुहागपुर (थाना नौहझील, जनपद मथुरा)। सरस्वती शिक्षा निकेतन में सोमवार, 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगे, बैनर और देशभक्ति संदेशों से सजाया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल दिखाई दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात स्वागत गान, अतिथि गान, देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, आकर्षक झांकियां तथा देशभक्ति पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम दोपहर 02 बजे तक निरंतर चला।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री पं. श्यामसुंदर शर्मा उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अमित चौधरी, जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, मथुरा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और संस्कारों का विकास होता है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारा संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने विद्यार्थियों से संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने और देश के जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रबंधन एवं समस्त विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के निवेदक के रूप में प्रबंधक श्री विनेश चंद्र शर्मा, संस्थापक श्री नवल शर्मा तथा प्रधानाचार्य श्री राकेश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विद्यालय प्रबंधन ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।
ब्यूरो चीफ: मुकेश कुमार सोनी
गुजरात प्रवासी न्यूज, मथुरा


2 Comments
**herpafend**
herpafend is a natural wellness formula developed for individuals experiencing symptoms related to the herpes simplex virus.
i enjoy reading your articles, it is simply amazing, you are doing great work, do you post often? i will be checking you out again for your next post. you can check out webdesignagenturnürnberg.de the best webdesign agency in nuremberg Germany