नमस्कार, मैं विश्वास कुमार, और आप देख रहे हैं गुजरात प्रवासी न्यूज़।
उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के भगवानपुर क्षेत्र से बड़ी खबर—
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज सिकंदरपुर भैंसवाल में आज एनडीआरएफ की टीम ने विद्यार्थियों को
प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनाओं से बचाव के महत्वपूर्ण तरीकों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य भीकम सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इंस्पेक्टर राहुल कुमार का संबोधन — “तैयारी ही सुरक्षा”
एनडीआरएफ टीम के साथ आए इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने छात्रों को आपदाओं के प्रकार,
उनसे निपटने की तकनीक और बचाव तरीकों के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि—
आपदा कभी भी और कहीं भी आ सकती है, लेकिन यदि हम तैयार हों तो जान-माल को बचाया जा सकता है।”
टीम का लाइव डेमो — CPR से लेकर रेस्क्यू तक
एनडीआरएफ के सदस्यों
जगमोहन सिंह, विनोद रावत, सतवीर सिंह, नागेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, मौ. मोईन, तनवीर सिंह, हरिओम शरण,
अनुशोनित कुमार, विनोद लाल, संदीप रावत, त्रिभुवन और हार्दिक संदीप कुमार
ने मंच पर विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया।
-
कुछ छात्रों को बुलाकर CPR (हृदयाघात की स्थिति में दिल की धड़कन चालू करने की तकनीक) का प्रशिक्षण दिया गया।
-
सड़क दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा के दौरान प्राथमिक सहायता कैसे दें, इसका भी लाइव डेमो किया गया।
-
टीम ने छात्रों को सुरक्षित निकासी, फर्स्ट-एड, और आपदा में संयम रखने के तरीके समझाए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य को आपदा राहत किट भी सौंपा गया।
“अनुशासन ही सुरक्षा का पहला कदम” — प्रवक्ता विश्वास कुमार
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता विश्वास कुमार ने किया।
उन्होंने कहा—
अनुशासित रहकर हर आपदा में देश की सेवा के लिए तैयार रहना प्रत्येक छात्र का कर्तव्य है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र उपस्थित
इस अवसर पर शिक्षक—
अश्विनी कुमार, दीवान सिंह टोलिया, विश्वास कुमार, कल्पना बड़थ्वाल,
प्रमोद कुमार कपरुवान, मनोज कुमार, राकेश कुमार, देवीपाल सिंह,
अजय कुमार शर्मा, महेंद्र सिंह राणा—
तथा सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विश्वास कुमार
रुड़की · गुजरात प्रवासी न्यूज़, हरिद्वार



