झबरेड़ा, हरिद्वार (उत्तराखंड)।
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण के प्रांगण में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, अनुशासन और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य चंद्रपाल, सुदेश सिंह एवं डॉ. जोशी द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण के साथ हुई।
एनसीसी प्रभारी सुशील चौधरी के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने सशक्त और अनुशासित परेड प्रस्तुत कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। परेड ने युवाओं में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रा अंजलि एवं जागृति के विचारोत्तेजक भाषण सराहे गए। वहीं चिंकी, निक्की, जानवी, निशा एवं संजना सहित अन्य विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर उपस्थित जनमानस का हृदय जीत लिया। इन कार्यक्रमों का सफल संयोजन अरुणा राठी एवं कविता रानी के नेतृत्व में किया गया।
समारोह में सुरेश प्रसाद, एस.के. राठौर, विपुल सालार, रविंदर चौहान, दिनेश सिंह, आलोक द्विवेदी, सूरजभान, मुकेश बगवाड़ी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अलका रानी, पंचराम चमोली, प्रताप नारायण, उस्मान एवं राकेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो उठा।
सह-संपादक:
डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज, हरिद्वार


1 Comment
**herpafend**
herpafend is a natural wellness formula developed for individuals experiencing symptoms related to the herpes simplex virus.