अहमदाबाद/गुजरात
आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार चल रहा है. इस बीच बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह जी ने राजस्थान की जनता से वादा किया है कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने पर महिलाओं को 450 रुपये की कीमत पर गैस सिलेंडर दिया जाएगा. गरीबों का दस लाख तक का स्वास्थ्य खर्च सरकार उठाएगी और 2029 तक गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा. तो मेरा एक ही सवाल है कि अगर ये सब राजस्थान में संभव है तो गुजरात में क्यों नहीं?
गुजरात में 28 साल से बीजेपी की सरकार है तो बीजेपी बाकी राज्यों में जो भी सेवाएं देने का वादा करती है वो सबसे सेवाएं पहले गुजरात में दे सकती है. क्या गुजरात की जनता से उनकी कोई दुश्मनी है जिसके कारण वे गुजरात की जनता को ये सारी सुविधाएं नहीं दे रहे हैं? अगर बीजेपी दूसरे राज्यों में मुफ्त सुविधाएं देती है तो गुजरात में क्यों नहीं? बीजेपी को इन सभी सवालों का जवाब गुजरात की जनता को देना चाहिए. गुजरात की जनता को अब बीजेपी की इस दोहरी नीति को जान लेना चाहिए.
आम आदमी पार्टी गुजरात
1 Comment
This piece was both insightful and entertaining! For additional info, visit: FIND OUT MORE. What do others think?