📍 सुरीर, मथुरा (उत्तर प्रदेश)
थाना सुरीर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जगरूपा नगला गांव में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। सुबह करीब 7 बजे गांव में अचानक मौसम खराब हो गया। आसमान में काले बादल छा गए और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान गांव की रहने वाली मीरा देवी (पत्नी श्री सुरेश ठाकुर) अपनी छत पर रखे चूल्हे को बारिश से बचाने के लिए ढकने गई थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और मीरा देवी उसकी चपेट में आ गईं। घटना इतनी भीषण थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बिजली गिरने से उनका मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया और दीवारों में दरारें पड़ गईं।
आसपास के घरों में नुकसान
इस हादसे से सिर्फ मृतका का ही घर प्रभावित नहीं हुआ, बल्कि आसपास के कई ग्रामीणों के घरों के बिजली उपकरण भी फुंक गए। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक घरों में पंखे, टीवी, फ्रिज और अन्य उपकरण जलकर खराब हो गए।
गांव में मातम का माहौल
घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में मृतका के घर पर इकट्ठा हो गए और परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। गांव के लोग इस दुख की घड़ी में मृतका के परिवार के साथ खड़े हैं।
प्रशासन की मौजूदगी और आश्वासन
ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार राकेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया और मृतका के परिवार को शासन की ओर से मिलने वाले मुआवजे का आश्वासन दिया।
पुलिस की कार्रवाई
इस बीच थाना सुरीर पुलिस भी मौके पर पहुँची। उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेज दिया।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि मीरा देवी के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे में सरकार को मृतका के परिवार को तत्काल उचित मुआवजा और सहायता राशि देनी चाहिए, ताकि परिवार को राहत मिल सके।
✍️ रिपोर्ट : मुकेश सोनी
📍 थाना सुरीर, जनपद मथुरा (उत्तर प्रदेश)
📰 चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद