डॉक्टर आलोक कुमार
रुड़की। हरिद्वार। उत्तराखंडटेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित पांचवीं ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप आज नेहरू स्टेडियम में प्रारंभ हुई। हरिद्वार – रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अंशुल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने युवा खिलाड़ियों को खेल के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि एकाग्रता के साथ नियमित अभ्यास और अनुशासन ही खिलाड़ियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाते हैं। युवा खिलाड़ियों के लिए जीवन अनेक मौके मिलते हैं। सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता आगे बढ़ने में मददगार होते हैं। उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष देशराज कर्णवाल दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारी के रूप में श्री अंशुल सिंह जितने कर्मठ और लगनशील हैं, एक खिलाड़ी के रूप में भी वह अपना पूरा योगदान देते हैं।

आज खुशी इस बात की है कि इस आयोजन में वह खिलाड़ियों के बीच एक खिलाड़ी के तौर पर ही शामिल हुए हैं। मुख्य अतिथि अंशुल सिंह ने बैटिंग और बाॅलिंग कर चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन अमजद उस्मानी ने किया। इस अवसर पर उत्तराखंड सचिव इमरान सादिक, दिल्ली सचिव उस्मान सिद्दीकी, पी एस रावत, लक्ष्मीकांत पटेल, असलम वारसी, सोनू बाडुंगर,अनीस गौड़, मनीष सैनी, कमल चावला, अरसलान, भारत भूषण, अनिल भास्कर, शकील अहमद आदि मौजूद रहे। चैम्पियनशिप के उद्घाटन मैच में पूल ए में उत्तराखंड ने पांडिचेरी पर एक रन से सनसनीखेज जीत दर्ज कर विजय अभियान की शुरुआत की।

निर्धारित आठ ओवर में उत्तराखंड ने 43 रन बनाए। जवाब में पांडिचेरी की टीम 42 रन ही बना सकी। पूल डी में कर्नाटक ने पुर्वांचल को 23 रनों से पराजित किया। कर्नाटक ने आठ ओवर में 61रन बनाये। जिसके जवाब में पुर्वांचल की पूरी टीम 38 रन बनाकर आउट हो गई। पूल ए के अन्य मैच में सी बी एस ई की टीम ने आठ ओवर में 88 रन बनाए जिसके जवाब में पांडिचेरी टीम 80 रन बनाकर आउट हो गई






1 Comment
VBO99Bet – I’ve been playing on this site for a few weeks, and I’ve had a pretty good time. The website is easy to use, and they have a good selection of games. The bonuses? Not super amazing, but definitely worth claiming. Give vbo99bet a spin!