एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रुड़की के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सबल सिंह नेगी द्वारा 84 उत्तराखंड वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर, रूड़की का वार्षिक निरीक्षण किया गया
वार्षिक निरीक्षण के दौरान 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा अतिथि महोदय की अगवानी की गई | इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा ब्रिगेडियर महोदय को गार्ड ऑफ ओनर दिया गया |वार्षिक निरीक्षण के दौरान ग्रुप कमांडर द्वारा वाहिनी के समस्त अनुभागों में अभिलेखों की जांच की गई व प्रशिक्षण गतिविधियों, प्रशिक्षण योजनाएं, उपलब्धियां एवं छात्रवृत्ति, कैंप संचालन तथा शिक्षण संस्थानों से संबंधित जानकारियां एवं गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की कई । ब्रिगेडियर साहब द्वारा विगत वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स जिसमे एसयूओ सुमन जोशी, साक्षी रावत, साक्षी नेगी, रुद्र प्रताप सिंह, ऋषभ सौदाई, अक्षन्दा चंदेल आदि से एनसीसी में चल रही योजनाएं व भविष्य में होने वाले क्रियाकलापो पर जानकारी प्राप्त की गई | निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भारत छेत्री, कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैप्टन विशाल शर्मा, सेकंड ऑफिसर कमल मिश्रा, थर्ड ऑफिसर रेनू देवी, थर्ड ऑफिसर अरुण कुमार, सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, सूबेदार पंकज पाल, संजय कुमार सामल, सुरेश कुमार, हरेंद्र सिंह, बीएचएम सतेंदर सिंह, हवलदार प्रकाश, प्रदीप, संदीप, धीरेश, राजेश, वरि प्र अधि श्री अजय कुमार त्यागी, मुख्य सहायक श्री गोपाल शर्मा, प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर, डीईओ संदीप, धर्म सिंह, सुनील भाई, अश्वनी, राजवीर, सुभाष, वाहन चालक जसवीर सिंह, विमल पंवार, पुरषोत्तम, राकेश, विवेक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
1 Comment
This article had me hooked! For further reading, check out: DISCOVER MORE. What are your thoughts?