जयपुर (चोमू), राजस्थान।
जयपुर जिले की चोमू तहसील स्थित बजरंग बस्ती में 1 फरवरी (रविवार) को प्रस्तावित हिंदू सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन अशोक विहार पार्क में आयोजित गायत्री हवन कार्यक्रम के दौरान किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं महिला मंडल की सक्रिय भागीदारी रही।
इस अवसर पर गायत्री परिवार की ट्रस्टी सदस्य विनेश जी अग्रवाल सहित राजकुमार जी शर्मा, दिनेश जी खेमका, सांवर जी (निवाणा वाले), रामधन जी टाक, चिरंजीलाल महेश्वर, दामोदर अग्रवाल, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष आशीष दुसाद, पार्षद विजय जी कुमावत, शंकर जी जांगिड़, एडवोकेट बनवारी शर्मा, राम अवतार माहेशवरी, दामोदर रावत, रामकृष्ण दुसाद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महिला समिति की सदस्य अनुराधा जी अग्रवाल, जानकी देवी तथा महिला मंडल की अनेक सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी उपस्थितजनों ने आगामी हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया तथा अधिक से अधिक समय देकर कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
पोस्टर विमोचन के साथ ही सम्मेलन की रूपरेखा, उद्देश्य और सामाजिक एकजुटता पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि यह आयोजन सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
ब्यूरो चीफ: गुजरात प्रवासी न्यूज
वेबसाइट: www.gujaratpravasi.com

